ललपनिया के HP पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारने और भुजाली से जख्मी करने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बतातें चलें की 14 नवंबर को एचपी पेट्रोल पंप मालिक रंजीत साव स्कूटी से अपने घर कोदवाटांड से ललपनिया डीएभी जूनियर स्कूल के पास घात लगाये अपराधियों ने दो गोली मारी तथा भुजाली से वार कर जख्मी कर दिया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त एक अपराधी रियाज अंसारी उर्फ राजु को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर तीन अपराधी चंदन कुमार साव उर्फ पाहन,धीरज केवट और कृष्णा साव को लेकर पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद घटना की दर परत दर खुलती चली गई। घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य अपराधी राजेश साव उर्फ ठिकरी और सुरज गोप उर्फ सुरज यादव थे जो कुछ दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद पैसा नही देने के कारण झगड़ा-झंझट हुआ था इसी घटना के प्रतिशोध में राजेश साव वं सुरज गोप ने घटना को अंजाम दिया। यह बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा। उन्होने बताया की इस घटना में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इस घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल तथा मैग्जीन में 5 राउंड जिन्दा गोली तथा अन्य पांच जिन्दा गोली के साथ एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। बतातें चलें की महज सौ रुपये के चलते पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा अपमान की प्रतिशोध में जल रहे अपराधियों ने अपराध करने की योजना बना डाली। बताते चलें कि राजेश साव उस ठीकरी एवं सूरज गोप उर्फ सूरज यादव के ऊपर भी पहले से कई मामले दर्ज है। छापामारी में सतीश चंद्र झा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट, शैलेश चौहान थाना प्रभारी बोकारो थर्मल सह पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल, सुबोध कुमार दास ओपी प्रभारी ललपनिया,राजेश रंजन थाना प्रभारी गोमिया थाना,यमुना प्रसाद गुप्ता थाना प्रभारी महुआटांड, प्रिन्स कुमार प्रभारी कथारा ओपी, बुद्धदेव उरांव ललपनिया ओपी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
