Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

पेट्रोल पंप पर विवाद बना अपराधियों का मंसूबा, पहले मारा दो गोली फिर भुजाली से वार कर किया जख्मी

ललपनिया के HP पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारने और भुजाली से जख्मी करने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बतातें चलें की 14 नवंबर को एचपी पेट्रोल पंप मालिक रंजीत साव स्कूटी से अपने घर कोदवाटांड से ललपनिया डीएभी जूनियर स्कूल के पास घात लगाये अपराधियों ने दो गोली मारी तथा भुजाली से वार कर जख्मी कर दिया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त एक अपराधी रियाज अंसारी उर्फ राजु को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर तीन अपराधी चंदन कुमार साव उर्फ पाहन,धीरज केवट और कृष्णा साव को लेकर पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद घटना की दर परत दर खुलती चली गई। घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य अपराधी राजेश साव उर्फ ठिकरी और सुरज गोप उर्फ सुरज यादव थे जो कुछ दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद पैसा नही देने के कारण झगड़ा-झंझट हुआ था इसी घटना के प्रतिशोध में राजेश साव वं सुरज गोप ने घटना को अंजाम दिया। यह बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा। उन्होने बताया की इस घटना में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इस घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल तथा मैग्जीन में 5 राउंड जिन्दा गोली तथा अन्य पांच जिन्दा गोली के साथ एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। बतातें चलें की महज सौ रुपये के चलते पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा अपमान की प्रतिशोध में जल रहे अपराधियों ने अपराध करने की योजना बना डाली। बताते चलें कि राजेश साव उस ठीकरी एवं सूरज गोप उर्फ सूरज यादव के ऊपर भी पहले से कई मामले दर्ज है। छापामारी में सतीश चंद्र झा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट, शैलेश चौहान थाना प्रभारी बोकारो थर्मल सह पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल, सुबोध कुमार दास ओपी प्रभारी ललपनिया,राजेश रंजन थाना प्रभारी गोमिया थाना,यमुना प्रसाद गुप्ता थाना प्रभारी महुआटांड, प्रिन्स कुमार प्रभारी कथारा ओपी, बुद्धदेव उरांव ललपनिया ओपी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

संबंधित पोस्ट

દોસ્તીને લપડાક… ભાઈબંધને ભાઈબંધ ભારે પડ્યો એમા દેશ ખુદડો બોલી ગયો …પણ ભક્તોને એ ગળે ઉતરતુ નથી..- મનહર પટેલ

Karnavati 24 News

ज्ञानवापी मामला :अखिलेश और ओवैसी पर होगा मुकदमा या नहीं, आज आएगा आदेश

Admin

शरीर में महीनों तक ऐसे रहता है कोरोना का असर, जानें लॉन्ग कोविड के क्या हैं लक्षण

Karnavati 24 News

लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय की नींव पर बना कांग्रेस का नया मुख्यालय।

Karnavati 24 News

હવે થી મુસાફરીની તારીખ બદલાય તો ટિકિટ કેન્સલ ન કરાવશો, આ રીતે બદલી શકશે ટિકિટની તારીખ

Karnavati 24 News

જુનાગઢના ભવનાથ તળેટીમાં રૂદ્રેશ્વર જાગીર આશ્રમ ખાતે સંતો મહંતોએ રાષ્ટ્રધ્વજ ફરકાવી તિરંગા ને આપી સલામી

Karnavati 24 News
Translate »