Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

BSF के जवानों ने युवती को बंधक बनाकर किया रेप: दूध लेने गई थी; डेयरी मालिक-कर्मचारी भी शामिल, 5 पर केस

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में युवती से रेप का मामला सामने आया है। रेप करने वालों में तीन बीएसएफ जवान भी शामिल हैं। घटना रायसिंहनगर की कुम्हार बस्ती के एक दूध डेयरी के गोदाम में हुई। युवती ने डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मामले में युवती ने घटना में तीन बीएसएफ जवानों के भी शामिल होने का भी जिक्र किया है। पीड़िता का कहना है कि वह उनके नाम नहीं जानती। पुलिस ने इस मामले में डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी से घटना के बारे में जानकारी जुटाई है।
वहीं, बीएसएफ जवानों को भी उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पीड़िता से इनकी पहचान कराई जाएगी।
दूध लेने गई थी युवती
पीड़ित युवती मूल रूप से श्रीगंगानगर की रहने वाली है। अभी रायसिंहनगर में रह रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम दूध लेने डेयरी पर गई थी। आरोप है कि वहां डेयरी मालिक वेदप्रकाश उर्फ श्योपत (26) व उसके कर्मचारी संजय कुमार (32) ने युवती को कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद वे बीएसएफ के दो हेड कॉन्स्टेबल नेमाराम (30), प्रवीण कुमार (44) व कॉन्स्टेबल संजीव कुमार (34) को भी बुला लाए। पांचों ने रात 8 बजे से देर रात 1 बजे तक युवती से दुष्कर्म किया और 5 घंटे तक कमरे में बंद रखा। पुलिस ने बताया कि नेमाराम यूपी का रहने वाला है। जबकि प्रवीण कुमार संजीव कुमार पंजाब के हैं।

घटना के बाद युवती ने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि मामला बीएसएफ से जुड़ा होने के कारण पुलिस डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी को तो तुरंत थाने ले आई। बीएसएफ के तीनों जवानों के संबंध में बीएसएफ के उच्च अधिकारियों से अनुमति ली गई। उनकी अनुमति मिलने के बाद तीनों जवानों से पूछताछ शुरू की गई है।पुलिस ने पीड़िता के अदालत में बयान करवाए हैं। शनिवार को ही मेडिकल बोर्ड से उसका मेडिकल भी करवाया गया। इस मामले में रविवार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। मामले की जांच डीएसपी बिश्नोई को सौंपी गई है।
इस मामले में जांच अधिकारी डीएसपी अनु बिश्नोई का कहना है कि युवती शनिवार सुबह थाने पहुंची थी। प्रथम दृष्टया तो उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। घटना में तीन बीएसएफ जवान भी शामिल हैं।

 इस मामले में एएसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया- युवती ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसमें दो सिविलियन और तीन बीएसएफ जवान शामिल हैं। वहीं, बीएसएफ अधिकारियों की अनुमति के बाद बीएसएफ जवानों को भी पूछताछ के लिए एसएचओ रायसिंहनगर को सौंप दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

રાજય દિવ્યાંગ પારિતોષિક સ્પર્ધા -૨૦૨૧ અન્વયે ફોર્મ ભરવા બાબત.

Karnavati 24 News

ડાયરા કલાકારો સમાજને પછાત બનાવે છે !

Karnavati 24 News

Jio के 4 नए प्लान: 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त, साथ में मुफ्त कॉल और एसएमएस

Karnavati 24 News

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को महंगाई हल्ला बोल रैली में दिया जवाब

Admin

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલની પ્રેરક ઉપસ્થિતિમાં રાજ્ય સરકારના શ્રમ, કૌશલ્ય વિકાસ અને રોજગાર વિભાગ તથા લાર્સન એન્ડ ટુબ્રો (L&T) લિમિટેડ વચ્ચે ગાંધીનગરમાં એક મહત્વપૂર્ણ MoU સંપન્ન કરવામાં આવ્યા હતા

Karnavati 24 News

चाय पीने वाले की लंबी उम्र होती है, नई स्टडी क्या कहती है।

Karnavati 24 News
Translate »