Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

सीएम योगी आज सहारनपुर से निकाय चुनाव का बजाएंगे बिगुल

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को सहारनपुर में मौजूद रहेंगे। सीएम यहाँ निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह यहाँ से प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का शंखनाद भी करेंगे। राजनितिक पंडितो का मानना है की सीएम निकाय चुनाव के साथ ही भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की जमीन भी तैयार करेंगे। गौरतलब है की अगले महीने प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा राजनितिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले 8 साल से यानी  वर्ष 2014 से लेकर हर चुनाव का शंखनाद सहारनपुर से ही किया गया है। निकाय चुनाव पर मुख्यमंत्री की निगाहे भी जमी रहेंगी । यहां की लोकसभा सीट को लेकर भी भाजपा अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है। इसलिए भी मुख्यमंत्री के दौरे पर सभी की निगाहें है।

मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर में जनता रोड पर मौजूद  महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन सबके बीच मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।सीएम योगी का कार्यक्रम था की वो सहारनपुर पहले हेलीकाप्टर से पहुँचने वाले थे लेकिन अब वे राजकीय वायुयान से आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे राजकीय वायुयान से सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वो कार द्वारा अंबाला रोड, महानगर के घंटाघर और देहरादून रोड से होकर जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में सभा स्थल पर जाएंगे। सीएम के इस तरह अचानक कार द्वारा सभा स्थल पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन तैयारियों में तेजी से जुट गया है। महानगर में अंबाला रोड, घंटाघर, देहरादून रोड पर जहाँ सड़के टूटी है उनको ठीक कराने का कार्य शुरु कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जनपद में ढाई घंटा के करीब रहेंगे। सभा स्थल से वो कार द्वारा सरसावा एयरपोर्ट और वहां राजकीय वायुयान से लखनऊ जाएंगे।

संबंधित पोस्ट

कोलकाता: विश्वभारती कैंपस में राजनाथ सिंह, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की छात्र संस्था की कोशिश नाकाम

Admin

देहरादून : मार्च में गैरसैंण में बजट सत्र कराने की तैयारियां शुरू करी गयी

Admin

ओवैसी के गढ़ में योगी की तारीफ: हैदराबाद में बोले मोदी- योगी अंधविश्वास को नहीं मानते, तेलंगाना को भी बचाना है

Karnavati 24 News

शिवसेना में पहले भी बगावत: 2014 में बीजेपी के साथ नहीं गए तो पार्टी तोड़ने को तैयार थे शिंदे गुट, उद्धव को झुकना पड़ा

Karnavati 24 News

भाजपा हाईकमान ने सीएम धामी, स्पीकर ऋतु खंडूरी और अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को किया दिल्ली तलब।

Admin

રાહુલ ગાંધીનો કેન્દ્ર પર વધુ એક પ્રહાર, કહ્યું- ઈલારા પર કોણ નિયંત્રણ કરે છે?

Karnavati 24 News
Translate »