Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

पालक मेथी के पराठे – खाओ एक दम गरम गरम

देखो देखो ठंडी का मौसम आ गया। तो फिर पालक और मेथी भी बाजार में आ ही गई। अरे वाह फिर तो पालक मेथी के पराठे खाने का मजा ही आ जायेगा। आइए आपको पालक मेथी के पराठे बनाने की विधि बताती हूं।

सामग्री:
१. पालक
२. मेथी
३. आटा
४. तेल
५. हींग
६. जीरा
७. लाल मिर्च
८. हल्दी
९. धनिया पाउडर
१०. नमक
११. टमाटर
विधि:
सबसे पहले आप पालक और मेथी को साफ कर लीजिए और साफ पानी से धो लीजिए। अब उनको काट लीजिए। अब सबसे पहले आप पालक मेथी की सब्जी बना लो। इसके लिए एक कड़ाई में तेल लीजिए। उसमे हींग, जीरा और लहसुन का बगार लगाइए। अब इसमें पालक और मेथी डालिए और आपके स्वाद अनुसार नमक, मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर डालिए। अब सब्जी को पकने दीजिए। अब इसमें टमाटर काट कर दाल दीजिए।
अब एक थाली में गेहूं का आटा लीजिए और उसमे नमक और पालक और मेथी की सब्जी डालिए। और इसे गूथ लीजिए। जरूरत लगने पर ही पानी डालिए। अब इसको पराठे के तरीके से बेलिए और सेकीए तेल लगा कर। आप इसे टोमेटो कैचअप या कोई आचार से भी खा सकते है।

संबंधित पोस्ट

जाने अपने लाइफ पार्टनर के भाग्य को चमकाती है ये भाग्यशाली राशिया

Karnavati 24 News

आगर फेफड़ों को रखना है मजबूत तो भूल से भी ना करें इन चीजों का सेवन

Karnavati 24 News

नींद की समस्या: अच्छी नींद आती है? इसलिए सोने से पहले इन चीजों का सेवन करें

Admin

कर्जा से परेशान होकर 60 साल के किसान निर्मल सिंह ने जहरीली दवाई पी कर किया खुदखुशी

चेहरे के काले दागों को दूर करने के लिए इस खास उपाय को अपनाएं

Admin

बालों में डेंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये चमत्कारी उपाय

Karnavati 24 News
Translate »