Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 24 वां वैवाहिक परिचय शुरू हुआ ;परिचय सम्मेलन में देश भर से युवा भाग ले रहे हैं

गाजियाबादः अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 24 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन शनिवार से शुरू हो गया। परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों के 550 युवा भाग ले रहे हैं। शनिवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन का उदघाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन चुके हैं। परिचय सम्मेलन से योग्य जीवन साथी तो मिलता ही हैए साथ ही दहेज जैसी कुरीति पर भी अंकुश लगता है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर पुनीत कार्य कर रही है और समाज को मजबूती प्रदान कर रही है। प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा इस बार 24 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन करा रही है। संस्था का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। संस्था के प्रयासों से हजारों युवाओं को योग्य जीवन साथी मिल चुके हैं और वे सफल दाम्पयतय जीवन जी रहे हैं। सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी के शर्मा ने सम्मेलन के लिए संदेश भेजा जिसमें उसने वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश भर से युवाओं का भाग लेना स बात का संकेत है कि वैवाहिक परिचय सम्मेलनों से युवाओं की योग्य जीवन साथी की तलाश पूरी हो रही है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 23 वैवाहिक परिचय सम्मेलनों से हजारों युवाओं का विवाह करा चुकी है और सभी विवाह सफल है। संस्था का यह कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। संस्था के मुख्य संरक्षक पंडित जे के गौड ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए युवाओं में क्रेज का इसी से पता लगाया जा सकता है कि संस्था को पंजीकरण की अंतिम तिथि बढानी पडी। सम्मेलन के लिए देश भर से 550 युवक.युवतियों ने पंजीकरण कराया है। इन सभी के नाम संस्था की पत्रिका में‍ भी प्रकाशित किए जा रहे हैं। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जो युवा व उनके अभिभावक आए हैंए उनके आवासए नाश्तेए भोजन आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन हागा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संस्था की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीताम्बर शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर जहां युवाओं की योग्य जीवन साथी की तलाश को पूरा कर रही है, वहीं समाज व देश के विकास में भी अपना योगदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, पूर्व विधायक के के शर्मा, तरूण मिश्रा, देवदत्त शर्मा, पार्षद अनिल स्वामी, देवदत्त शर्मा, डॉ धीरज कुमार भार्गव, संस्था के जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, मुख्य संयोजक आदेश शर्मा, परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष पंण् हिमांशु भारद्वाज, रविंद्र नाथ पांडेय, शशि भारद्वाज, जिला महामंत्री विजय भारद्धाज, स्वागताध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य व्यवस्था प्रभारी पंण् सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंण् बुद्ध प्रकाश शर्मा, पंण् जे पी शर्मा, संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष पंण् सुभाष शर्मा, कुलदीप शर्मा, गणेश चंद्र शर्मा, करण शर्मा आदि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ : निकाय चुनाव में सपा किसके साथ करेगी गठबंधन, अखिलेश ने दिया इशारा

Admin

चीन ने फिर चली ‘नापाक चाल’, पैंगोंग झील के पास अवैध पुल बना रहा ड्रैगन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

Karnavati 24 News

લાયસન્સ કઢાવવાની મુદત્તમાં વધારો કરો : મટન માર્કેટના વેપારીઓની માગ

Admin

UP Election 2022: चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम इतने दिन वाराणसी में ही प्रवास करेंगे पीएम मोदी

Karnavati 24 News

राजनीति में युवाओं के आदर्श बन चुके हैं हनुमान बेनीवाल, जानिए इनके बारे में सब कुछ

Karnavati 24 News

ઝઘડિયા તાલુકાના રાજપારડી ગામે નેતાજી સુભાષચંન્દ્ર બોઝની જન્મજયંતિની ભાગરૂપે રક્તદાન શિબિર યોજવામાં આવ્યો.

Admin