Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के बारे में दिए गए बयान की हिंदू महासभा के लोगों ने की घोर निंदा

मेरठ: शहर स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक का मुख्य कारण अभी 2 दिन पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के बारे में दिए गए गलत बयान की हिंदू महासभा के लोगों ने घोर निंदा की। राहुल गांधी का विरोध करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मेरठ महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी किया बार-बार भारतवर्ष के किसी भी चुनाव में कांग्रेस की लगातार हार को देखते हुए हताश होकर राहुल गांधी अब अपने आप को टीवी समाचार पत्रों में प्रदर्शित करने के लिए हिंदू महासभा के परम पूज्य नेताओं सहित श्री वीर सावरकर जी का नाम लेकर उनके बारे में बयान दे रहे हैं। उन्होंने अभी 2 दिन पहले एक सभा में एक नकली पत्र दिखाकर श्री वीर सावरकर जी को अंग्रेजों से माफी मांगने वाला व्यक्ति बताया। जिस वीर सावरकर जी का कांग्रेसी नेता बार-बार अपमान करने का प्रयास करते हैं उन्हीं वीर सावरकर जी को नमन करते हुए उनका सम्मान करते हुए इंदिरा गांधी जी ने उनके नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया था। वह उन्हें उम्र भर पेंशन देने की बात भी इंदिरा गांधी जी ने कही थी। यहां तक की वीर सावरकर जी के महाप्रयाण के बाद सबसे पहले कंडोलेंस करने वाली भी इंदिरा गांधी जी थी। हम हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आज इस आपातकालीन बैठक के माध्यम से हम राहुल गांधी से राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए निवेदन करते हैं कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा को निकाल रहे हैं उसे निकालना बंद करो वह यात्रा का नाम बदलकर भारत जोड़ों की जगह भारत तोड़ो यात्रा रखो ।

संबंधित पोस्ट

नेहरू जी पर पीएम मोदी बोले ये बात की !

लोकसभा में हेट्रीक लगाने के लिए बीजेपी की तैयारी, देश के आदिवासी वोटर्स का अहम रोल, 2019 में क्यां था सिनारीयो

Admin

वाराणसी : निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए पहला परचा ट्रांसजेंडर ने भरा, दिया संपत्ति का ब्यौरा

Admin

मुझसे बात मत करो,” सोनिया गांधी ने संसद में स्मृति ईरानी से कहा: सूत्र

Karnavati 24 News

દિલ્હી દારૂ કૌભાંડ કેસ- આવતીકાલે કેસીઆરની પુત્રી કવિતાની ઈડી દ્વારા થશે પૂછપરછ

Karnavati 24 News

જાપાનના વડાપ્રધાને PM નરેન્દ્ર મોદીને G7 બેઠક માટે આપ્યું આમંત્રણ, ઘણા મહત્ત્વપૂર્ણ મુદ્દાઓ પર ચર્ચા થઈ

Karnavati 24 News
Translate »