Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

वाराणसी : निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए पहला परचा ट्रांसजेंडर ने भरा, दिया संपत्ति का ब्यौरा

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में वाराणसी के महापौर पद के लिए पहला परचा एक ट्रांसजेंडर ने भरा। ट्रांसजेंडर शहनाज उर्फ़ शमशेर खान ने एडीएम प्रशासन कोर्ट में मेयर पद के लिए पहला नामांकन पत्र भरा है। जिले के इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में रहने वाले शहनाज उर्फ़ शमशेर खान ने मेयर पद के लिए दिए जाने वाले शपथ पत्र में बताया की उनके पास 30 हजार रूपए नकद, 25 हजार बैंकों में जमा, 40 ग्राम सोना, एक मोपेड है। इसके साथ ही वह 200 वर्ग फीट भूमि के भी मालिक है। इस भूमि का बाज़ार मूल्य 5 लाख रुपये है। शैक्षिक योग्यता के मामले में उनके द्वारा अक्षर ज्ञान का उल्लेख किया गया है। वाराणसी जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन मेयर के एक और पार्षद पद के लिए छह पर्चे दाखिल किए गए। इसके साथ ही गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ।

जहाँ मेयर पद के लिए ट्रांसजेंडर शहनाज उर्फ़ शमशेर खान ने परचा भरा है। वहीँ पार्षद पद के लिए रमदत्तपुर, लेढुपुर, राजाबाजार, सारनाथ, लालपुर मीरापुर बसहीं, रामापुरा वार्ड से छह दावेदारों ने नामांकन कराए हैं। इस तरह पार्षद पद के लिए अब तक कुल नौ नामांकन कराए जा चुके हैं। गौरतलब है की नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से 3 बजे तक चलती है और नामांकन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। इसके चलते यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि रविवार और सोमवार को नामांकन का दबाव ज्यादा रहेगा। वहीँ नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को होगी। इसके बाद नाम वापसी 20 अप्रैल और चुनाव चिह्न 21 अप्रैल को आवंटित किए जाएंगे। वाराणसी में पहले चरण के दौरान चार मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना होगी।

वहीँ दूसरी तरफ अपना दल कमेरावादी ने हरीश मिश्रा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा की  राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश पर पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।

संबंधित पोस्ट

दिवाली के बाद में एक्सन में दिखेगी गहलोत सरकार बनाएगी चुनावी माहोल

Admin

મુખ્યમંત્રી અને ગૃહ મંત્રી આજે બપોરે દ્વારકાના પ્રવાસે જશે, અત્યારથી સુરક્ષા વ્યવસ્થા ગોઠવાઈ, જાણો શું છે કારણ

नितीश के मंत्रियों को मोबाइल की रौशनी में करना पड़ा सभा को सम्बोधित

Karnavati 24 News

आपका वोट 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएगा: अमित शाह

Admin

ભાજપ કોની બી-ટીમ છે? અમિત શાહના આરોપનો પ્રદ્યોત કિશોર દેબબર્માએ આપ્યો જવાબ

Admin

BJP: सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द! जानें क्या है वजह? अब इस जिले के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Admin