Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

उदयपुर के ओढ़ा में रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट करने के मामले में एटीएस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। एटीएस ने तीन युवकों फूलचंद मीणा, प्रकाश और विष्णु को हिरासत में लिया है। साथ ही एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी डिटेन किया है। इनको उदयपुर के एकलिंगपुरा गांव से पकड़ा गया है। साजिश में इनके साथ और कौन शामिल था, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एटीएस ने दावा किया- अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने जमीन अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलने को लेकर ब्लास्ट करने की बात कबूली है।

एटीएस-एसओजी नक्सली घटना कि एंगल से भी जांच कर रही थी, लेकिन अब पूरा मामला ही बदल गया है। स्थानीय लोग रेलवे ब्रिज बनने के समय जमीन अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलने से नाराज थे।
जानकारी के अनुसार 12 नवंबर शनिवार की रात करीब 11 बजे उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया। मौके पर बारूद भी मिला है। बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने की थी। धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवकों की उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन के पास जमीन थी। ट्रैक बनाने के लिए तीनों की जमीन का अधिग्रहण हुआ था। इस दौरान इन्हें मुआवजा भी कम मिला था। इसी के बाद से ये नाराज चल रहे थे। इसका बदला लेने के लिए तीनों ने ट्रैक उड़ाने की साजिश रची। इस घटना के बाद से तीनों आरोपी मोबाइल बंद कर उदयपुर के सविना में छिपे थे।
घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवक तुरंत पटरी पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। पटरियां कई जगह से टूट चुकी थीं। पु​ल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली।
यह हालत देखकर लोगों ने सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक पर यातायात रोका गया। अगर उस ट्रैक पर कोई ट्रेन आ जाती, तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।पुलिस ने तीनों आरोपियों को उदयपुर के एकलिंगपुरा से पकड़ा है। आरोपियों ने 2 साल पहले भी रेलवे के अधिकारियों को पुल उड़ाने की धमकी दी थी। एटीएस-एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने रेलवे लाइन में जमीन अधिग्रहण को लेकर भी आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी।

संबंधित पोस्ट

રાજકોટની કૉર્પોરેશન ઓફિસ પણ હવે સેફ નથી: બે સફાઈ કર્મચારીઓએ કરી ચોરી, કરાયો સસ્પેન્ડ

पंजाब में फिर होगी शराब सस्ती सूची हुई जारी ।

Admin

મોરબીમાં વૃદ્ધ ઘરે એકલા હોવાનો લાભ લઈને પાડોશી ચોરીના ઈરાદે ઘુસી ગયો અને હત્યાને અંજામ આપ્યો

Karnavati 24 News

कोटा में कोचिंग कर रहे दो छात्रों की डूबने से हुई मौत

Admin

બાંકામાં 10મા ધોરણની વિદ્યાર્થિની પર 6 દિવસ સુધી બળાત્કારઃ અપહરણ કરી જંગલમાં લઈ ગયા, માંગમાં સિંદૂર ભરીને કર્યું ગંદુ કામ, હવે પીડિતા ન્યાય માંગે છે

Karnavati 24 News

નકલી સીબીઆઈ ઓફિસર બની લૂંટારાઓએ વેપારીની ઓફિસ પર દરોડા પાડ્યા, 50 લાખ લૂટી ગયા

Admin
Translate »