Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

फरीदाबाद: थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को निशुल्क दवाईया व फ़िल्टर उपलब्ध कराए

फरीदाबाद, 15 नवंबर।
सेंट्रल ग्रीन स्थित भगवान महावीर में  थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया, केयर फॉर थैलासीमिया व थैलासिमिक्स इंडिया दिल्ली द्वारा निशुल्क दवाइयां व रक्त चढ़ाने के लिए फिल्टर्स दिए गए। संस्था द्वारा इस प्रकार के शिविर हर महीने ही लगाए जाते हैं  है। थैलासीमिक्स इंडिया दिल्ली की सचिव शोभा तुली द्वारा फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया फरीदाबाद के बच्चों को रक्त चढ़ाने के लिए निशुल्क ब्लड फ़िल्टर भेजे गए जो बच्चो को वितरित किये गए।
संस्था के सदस्य जेके भाटिया ने बताया की आज जो निशुल्क दवाइया, रक्त टेस्ट व फ़िल्टर दिए गए उसके लिए समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, समाजसेवी एचके बतरा, लोकेश सचदेवा, प्रेम बांगा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गोल्डन लिओनेस क्लब ओल्ड फरीदाबाद की प्रधान दुर्गेश जी व कोषाध्यक्ष गीता गोयल द्वारा बच्चों को उपहार दिए। साथ ही दस फिल्टर्स भी दिए।
संस्था के महासचिव रविन्द्र डुडेजा ने शोभा तुली जी का धन्यवाद किया व् प्रार्थना की वो आगे भी इसी प्रकार सहायता करती रहे। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की फिल्टर्स बनाने वाली कंपनियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा कि वे संस्था को निशुल्क फिल्टर्स उपलब्ध कराये ताकि बच्चों को सुविधापूर्वक रक्त चढ़ाया जा सके। आज के कार्यक्रम सफल बनाने में केयर फॉर थैलासीमिया की महासचिव सिम्मी कुमार, सदस्य विनोद मिगलानी, सदस्य संजय अरोरा, नीलू  का विशेष सहयोग रहा। अंत में फाउंडेशन की तरफ से प्रधान हरीश रतरा व जेके भाटिया द्वारा थैलासीमिक्स इंडिया व गोल्डन लिओनेस क्लब ओल्ड फरीदाबाद का दिल से आभार जताया गया।

संबंधित पोस्ट

ब्रेकफास्ट में दूध के साथ ऑट्स खाने से मिलेंगे आपको अनेक सेहतमंद लाभ

Admin

 जानें आपके हार्ट के लिए ठंड में साग हो सकता है कितना फायदेमंद

Karnavati 24 News

 चिया सीड फेस पैक का प्रयोग करके स्किन समस्याओं से पाए छुटकारा

Karnavati 24 News

थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन से ऐसे पाएं छुटकारा

Admin

कब्ज से पीड़ित लोगों के लिए खाएं ये खास अदरक का चूर्ण, जनें बनाने का तरीका और फायदे

Karnavati 24 News

सोयाबीन में है फायदे अनेक। प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत हे सोयाबीन।

Karnavati 24 News
Translate »