मुरैना मध्य प्रदेश। जम्मू-कश्मीर में तैनात चंबल के जवान की गोली लगने से मौत हो गई। जवान की पार्थिव देह जब उसके गृह ग्राम पहुंची, तो अंतिम संस्कार पर विवाद हो गया। मुरैना जिले के अंबाह के रहने वाले जल सिंख सखवार (52) की शुक्रवार को सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पहले उनसे कहा गया कि जल सिंह आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं। बाद में हमें बताया कि उन्होंने सुसाइड किया है। जवान की पार्थिव देह रविवार सुबह गृह ग्राम लाई गई। इधर प्रशासन ने जवान की खुदकुशी की बात कहकर परिजनों की अंतिम संस्कार के लिए सरकारी जमीन की मांग ठुकरा दी। इससे जवान के अंतिम संस्कार में देरी हुई। गमगीन परिवार की मदद के लिए समाज का एक व्यक्ति सामने आया। उसने एक बिस्वा जमीन दे दी। इसके बाद परिवार ने दोपहर करीब दो बजे जवान का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने बताया कि CRPF अफसरों ने बताया था कि जल सिंह नाके पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इसमें वे शहीद हो गए। अब कह रहे है कि उन्होंने खुद की गोली मारकर खुदकुशी की है।
