Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

Soaked Nuts: डायबिटीज मरीजों के लिए ‘जड़ी-बूटी’ से कम नहीं भीगे नट्स, इससे करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे फायदे ही फायदे

Soaked Nuts Benefits: सुबह की शुरुआत भीगे नट्स के साथ करते हैं तो इसके फायदे चौंकाने वाले मिलते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. जानते हैं इसके फायदे.

Benefits Of Soaked Nuts: भीगे नट्स अच्छी सेहत का खजाना हैं. अगर सुबह की शुरुआत इनसे की जाए तो सेहत इतनी शानदार होती है कि आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सुबह-सुबह भीगे नट्स खाने की सलाह देते हैं. नट्स में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने का काम भी करते हैं. डायबिटीज मरीजों के लिए ये ​बेहद ही फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं सुबह-सुबह भीगे नट्स खाने के फायदे..
भीगे नट्स के फायदे
भीगे नट्स में अनसैचुरेटेड फैट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे इंसान के शरीर की ग्रोथ और पूरे सिस्टम को बेहतर काम करने में मदद मिलती है.भीगे नट्स में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, मिनरल, एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
डायबिटीज में फायदेमंद है भीगे नट्स
डायबिटीज के मरीजों को हर दिन की शुरुआत भीगे नट्स के साथ करनी चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, भीगे नट्स डायबिटीज में काफी फायदेमंद होते हैं. रोजाना की डाइट में इसे शामिल कर डाइबिटीज के खतरे को कंट्रोल किया जा सकता है. यह डायबिटीज को काफी हद तक कम भी कर सकता है. लेकिन अगर डायबिटीज के मरीजों को सभी तरह नट्स दिए जाएं तो ये नुकसानदायक भी हो सकते हैं. इसलिए उन्हें सिर्फ ये नट्स ही देने चाहिए..
अखरोट
अखरोट में कैलोरी भरपूर मात्रा में होती है, लेकिन बॉडी फैट पर इससे कोई खास असर नहीं पड़ता है. एक्सपर्ट्स और कुछ हेल्थ रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अखरोट का इस्तेमाल करने से डायबिटीज का खतरा कुछ हद तक कम हो सकता है. साथ ही, ये शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने का काम भी करता है
बादाम
बादाम में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनको ​रोजाना खाने से डायबिटीज के साथ-साथ हमारे दिल से जुड़ी कई बीमारियों में भी आराम मिलता है. बादाम हमारे शरीर में मौजूद हाई-डेंसिटी लिपॉप्रोटीन को बढ़ाते हैं और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी मेंटेन करने में मदद करते हैं.
काजू
काजू का रोजाना इस्तेमाल करने से शरीर का ​ग्लूकोज लेवल मेंटेन रहता है. इससे शरीर का वजन भी नहीं बढ़ता है. ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करता है जिससे डायबिटीज के मरीज़ों को आराम मिलता है.

संबंधित पोस्ट

વાપી પાલિકામાં દર ગુરુવારે વિકાસલક્ષી કામોની રિવ્યુ બેઠક મળશે

Karnavati 24 News

3 मिनट में समझें : ‘लू’ में लापरवाह पथिकों से बचे! नहीं तो जान को खतरा हो सकता है

Karnavati 24 News

चाणक्य नीति जगहों के बारे में : ऐसी जगहों को तुरंत छोड़ दें, नही तो जान भी जा सकती है।

Karnavati 24 News

રાજકોટ ખાતે ધર્મસભામાં સી.આર. પાટીલ અને વિજય રૂપાણી એક સાથે જોવા મળ્યા

Karnavati 24 News

चंद्र ग्रहण के समय क्या करने से मिलता है लाभ। जाने।

Admin

Laying Off Employees: गूगल में बड़े स्तर पर हो सकती है कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने दी चेतावनी

Translate »