Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

कार की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत:ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर, एक घायल अस्पताल में भर्ती

बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर शनिवार रात भुवाली गांव के पास एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवकों में से 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, तीसरा युवक घायल हो गया। कार के ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि देवल खास निवासी रूपा पुत्र हाजा फेरा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात को करीब 9 बजे उसका बेटा कमलेश फेरा (20), उसका चचेरा भाई आशीष (23) पुत्र शंकर फेरा और गांव का ही महेंद्र (26) बाइक पर देवल से बिछीवाड़ा जाने के लिए निकले थे। रूपा ने बताया कि बाइक को आशीष चला रहा था। वहीं, उसके पीछे कमलेश और महेंद्र बैठा था। बिछीवाड़ा जाते समय एनएच-48 पर भुवाली गांव के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। घायल महेंद्र ने फोन करके हादसे की सूचना दी।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर आशीष और कमलेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महेंद्र को भर्ती किया गया। परिजनों ने मामले की सूचना बिछीवाड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पर रात को बिछीवाड़ा थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची। दोनों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, रविवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। वहीं, रूपा की रिपोर्ट पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित पोस्ट

શિલ્પા શેટ્ટીએ વ્હીલ ચેર પર બેસીને બપ્પાની પૂજા કરી, ખુરશીનો ટેકો લઈને ખૂબ નાચી…

SSC ने बढ़ाई CGL के फॉर्म भरने की तारीख …

Admin

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की अस्थियांविसर्जित

Karnavati 24 News

પોરબંદર નજીકના ગોસાબારાના માછીમારોને યોગ્ય ન્યાય આપવા માંગણી : જયેશભાઈ સવજાણી

Admin

સંગઠન પર્વ અંતર્ગત પ્રદેશ કાર્યશાળાનું આયોજન

Karnavati 24 News

झारखंड के ये IPS करायेंगे हिमाचल प्रदेश में चुनाव…. PHQ ने भेजा राज्य सरकार को

Admin
Translate »