फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। नेशनल इंवेस्टगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को फरीदाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश नीरज फरीदपुरिया के घर पर छापा मारा। मंगलवार सुबह ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में पुलिस के साथ एनआईए की टीम को देखकर हलचल मच गई।नीरज के चक्कर में अक्सर पुलिस गांव में आती रहती है, एनआईए की टीम पहली बार आने से मामला बड़ा हो गया। एनआईए की रेड सुबह 4 बजे से जारी है।
नीरज पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध कब्जा, अवैध वसूली, रंगदारी, अवैध हथियार के 21 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें चार मुकदमे हत्या के हैं। जून-2019 में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे विकास चौधरी हत्याकांड में भी नीरज का नाम अआया था तब से ही नीरज फरार है। गैंगस्टर कौशल गिरोह का खास गुर्गा नीरज का नाम पलवल में हुए एक हत्याकांड में भी आया था। गैंगस्टर कौशल इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नीरज अब कौशल गैंग की कमान संभाले हुए है और गिरोह के सदस्यों के लिए हथियार जुटाने, रंगदारी आदि के लिए धमकी देने आदि सहित अन्य काम कर रहा है।
बता दें कि पुलिस ने नगर निगम के दस्ते के साथ मिल कर करीब 15 दिन पहले नीरज द्वारा अवैध रूप से बनाए मकान पर बुलडोजर चलवा कर मकान तोड़ा था। नीरज ने ग्रामीणों में भय पैदा करके पूजा स्थल की करीब 350 गज जमीन अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाया हुआ था। मकान तोड़कर जमीन कब्जा मुक्त कराई थी और यह जमीन वापस ग्रामीणों को दी गई।