Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

ब्लड प्रेसर को कंट्रोल में रखता हे अंजीर। चाहे कैसे भी खाओ।

अंजीर रसीला और गूदेदार फल होता है। दिलचस्‍प बात है कि अंजीर का स्‍वाद इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कहां उगाया गया है एवं यह कितना पका है। कब्‍ज, जुकाम और फेफडों से संबंधित रोगों के इलाज में अंजीर को लाभकारी माना गया है।

हमारे स्वास्थ्य के लिए सूखे अंजीर काफी फायदेमंद होते है. अंजीर में विटामिन ए, विटामिन बी, प्रोटीन, फाइबर के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी अच्छी होती है. हम सभी को हेल्दी खाना ही खाना चाहिए, लेकिन सुबह-सुबह हेल्दी खाने का सेवन करना बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में सुबह खाली पेट अंजीर का सेवन कर सकते हैं

अंजीर में क्लोरोजेनिक एसिड भी मौजूद होता है ब्लड में शूगर लेवल को कम करता है, ऐसा स्टडीज में भी बताया गया है। इसके अलावा भीगा हुआ अंजीर खाने से टाइप-2 डायबिटीज में भी ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में सहायता मिलती है। अंजीर फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

खाली पेट में अंजीर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती है. ये ब्लड प्रेशर पर काफी फायदेमंद होता है, इसमें पाए जाने वाले पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट शरीर में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. साथ ही ये हार्ट के लिए भी बेहद ही फायदेमंद माना जाता है, ऐसे में डॉक्टर भी अंजीर खाने की सलाह देते हैं.

अगर आपको पथरी की समस्या है तो आप अंजीर का सेवन न करें. अंजीर में ऑक्सलेट नामक तत्व होता है, ऐसे में अंजीर खाने से गुर्दे में पथरी की होने समस्या हो सकती है.

संबंधित पोस्ट

घर पर कैसे करें क्रिसमस पार्टी की तैयारी ? जाने टिप्स।

Admin

आइटम टिप्स: घर में ऐसी पेंटिंग या तस्वीरें लगाना माना जाता है प्रेरक, आप भी जान लें

Karnavati 24 News

देसी घी के स्वास्थ्य लाभ: घी खाने से नहीं बढ़ता मोटापा? जानिए इसके जबरदस्त फायदे

Karnavati 24 News

कोरोना की दहशत से चीन छोड़ रहे लोग, संक्रमितों को नहीं मिल रहा उचित इलाज”: शंघाई के अस्पताल में कार्यरत डॉ. संजीव चौबे

Admin

मोनसून के मौसम में गर्मागर्म सूप पीने के होते हैं कई फायदे, जानें फायदे

Karnavati 24 News

क्या आप भी शुगर फ्री खाते हो तो जान लें इसके साइड इफेक्ट्स।

Admin
Translate »