Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

आइटम टिप्स: घर में ऐसी पेंटिंग या तस्वीरें लगाना माना जाता है प्रेरक, आप भी जान लें

कई बार लोग ऐसी पेंटिंग्स को घर में लगा देते हैं, जो हमारे ही नहीं परिवार के लिए भी अशुभ होती हैं. इन पेंटिंग्स के कारण घर में नेगेटिविटी आती है और इस कारण घर के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.
नए साल ने दस्तक दे दी है और उम्मीद है कि इस साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि भरा माहौल बना रहे. इस खास मौके पर घर में रखी चीजों में बदलाव करना बेस्ट रहता है. वास्तु के मुताबिक इन चीजों का बदलाव करना काफी अच्छा माना जाा है. देखा जाए तो वास्तु दोष जीवन में कई ऐसी परेशानियां लेकर आता है, जो लंबे समय तक परेशान करती हैं. घर में चीजों को कहां रखना है इसके लिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई अहम नियम बनाए गए हैं. हम बात कर रहे हैं घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों या पेंटिंग्स की. अगर इन्हें वास्तु के मुताबिक नहीं लगाया जाए तो ऐसा माना जाता है कि हमारे जीवन में आर्थिक की नहीं शारीरिक परेसानियां भी तंग करती हैं.

कई बार लोग ऐसी पेंटिंग्स को घर में लगा देते हैं, जो हमारे ही नहीं परिवार के लिए भी अशुभ होती हैं. इन पेंटिंग्स के कारण घर में नेगेटिविटी आती है और इस कारण घर के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. हम आपको उन पेंटिंग्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें गलती से भी घर में नहीं लगाना चाहिए. तो आइए जानते हैं…

डूबता सूरज
वास्तु की मानें तो घर में कभी भी डूबते सूरत की पेंटिंग या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे घर का माहौल नेगेटिव बनता है और घर के सदस्यों में आपस में द्वेष की भावना भी आ सकती है. डूबते सूरत की पेंटिंग दिन के खत्म होने और रात के शुरू होने की प्रतीक है और वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं घर में डूबते जहाज की तस्वीर लगाना भी ठीक नहीं माना जाता.

मंदिर में न रखें ये तस्वीर
घर के मंदिर में कभी भी अपने किसी पूर्वज की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इसे भी वास्तु में काफी अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं अगर आप पूर्वजों की तस्वीर को घर में कहीं लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए दक्षिणी दीवार को ही चुनें.

तूफान या तेज बारिश वाली पेंटिंग
ऐसा माना जाता है कि घर में तेज बारिश और तूफान को दर्शाने वाली तस्वीरें या पेंटिंग्स भी नहीं लगानी चाहिए. इतना नहीं घर में युद्ध और ज्वालामुखी को दर्शाने वाली तस्वीरें भी शुभ नहीं मानी जाती है. कहा जाता है कि इससे घर की सुख और शांति पर बुरा असर पड़ता है.

कांटे वाले पेड़-पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में ऐसे पेड़-पौधों की पेंटिंग लगाने से बचें, जिनमें कांटे हो. इससे भी घर में नकारात्मकता आती है. ये अशुभ माना जाता है और घर के सदस्यों की आर्थिक परिस्थितियों को भी प्रभावित करता है.

संबंधित पोस्ट

मिल्क पाउडर के इस्तेमाल से बढ़ सकता है डाइबिटीज का खतरा।

Admin

स्वास्थ्य : शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, वजन घटाने और बेहतर पाचन के लिए इस ‘किफायती फल’ का सेवन जरूर करना

Karnavati 24 News

क्या आपका बच्चा नींद के दौरान 180 डिग्री मुड़ता है: ये आराम से सोने की रणनीतियाँ; मनुष्य उम्र के साथ सीधे सोना सीखता है

Karnavati 24 News

इस सप्ताह इन राशि के जातकों को होगी संतान प्राप्ति

Karnavati 24 News

बच्‍चों में डालें एक्‍सरसाइज की आदत, आपके बच्चे जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

Admin

एवोकैडो फेस मास्क: सेलेब्स का फेवरेट एवोकैडो फेस मास्क इस सर्दी में लाएगा ग्लो, आप इसे घर पर बना सकते हैं

Karnavati 24 News