Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

आइटम टिप्स: घर में ऐसी पेंटिंग या तस्वीरें लगाना माना जाता है प्रेरक, आप भी जान लें

कई बार लोग ऐसी पेंटिंग्स को घर में लगा देते हैं, जो हमारे ही नहीं परिवार के लिए भी अशुभ होती हैं. इन पेंटिंग्स के कारण घर में नेगेटिविटी आती है और इस कारण घर के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.
नए साल ने दस्तक दे दी है और उम्मीद है कि इस साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि भरा माहौल बना रहे. इस खास मौके पर घर में रखी चीजों में बदलाव करना बेस्ट रहता है. वास्तु के मुताबिक इन चीजों का बदलाव करना काफी अच्छा माना जाा है. देखा जाए तो वास्तु दोष जीवन में कई ऐसी परेशानियां लेकर आता है, जो लंबे समय तक परेशान करती हैं. घर में चीजों को कहां रखना है इसके लिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई अहम नियम बनाए गए हैं. हम बात कर रहे हैं घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों या पेंटिंग्स की. अगर इन्हें वास्तु के मुताबिक नहीं लगाया जाए तो ऐसा माना जाता है कि हमारे जीवन में आर्थिक की नहीं शारीरिक परेसानियां भी तंग करती हैं.

कई बार लोग ऐसी पेंटिंग्स को घर में लगा देते हैं, जो हमारे ही नहीं परिवार के लिए भी अशुभ होती हैं. इन पेंटिंग्स के कारण घर में नेगेटिविटी आती है और इस कारण घर के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. हम आपको उन पेंटिंग्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें गलती से भी घर में नहीं लगाना चाहिए. तो आइए जानते हैं…

डूबता सूरज
वास्तु की मानें तो घर में कभी भी डूबते सूरत की पेंटिंग या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे घर का माहौल नेगेटिव बनता है और घर के सदस्यों में आपस में द्वेष की भावना भी आ सकती है. डूबते सूरत की पेंटिंग दिन के खत्म होने और रात के शुरू होने की प्रतीक है और वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं घर में डूबते जहाज की तस्वीर लगाना भी ठीक नहीं माना जाता.

मंदिर में न रखें ये तस्वीर
घर के मंदिर में कभी भी अपने किसी पूर्वज की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इसे भी वास्तु में काफी अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं अगर आप पूर्वजों की तस्वीर को घर में कहीं लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए दक्षिणी दीवार को ही चुनें.

तूफान या तेज बारिश वाली पेंटिंग
ऐसा माना जाता है कि घर में तेज बारिश और तूफान को दर्शाने वाली तस्वीरें या पेंटिंग्स भी नहीं लगानी चाहिए. इतना नहीं घर में युद्ध और ज्वालामुखी को दर्शाने वाली तस्वीरें भी शुभ नहीं मानी जाती है. कहा जाता है कि इससे घर की सुख और शांति पर बुरा असर पड़ता है.

कांटे वाले पेड़-पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में ऐसे पेड़-पौधों की पेंटिंग लगाने से बचें, जिनमें कांटे हो. इससे भी घर में नकारात्मकता आती है. ये अशुभ माना जाता है और घर के सदस्यों की आर्थिक परिस्थितियों को भी प्रभावित करता है.

संबंधित पोस्ट

Relationship Tips: इन बातों से समझे, कहीं आपका रिश्ता टूटने वाला तो नहीं है?

Karnavati 24 News

रोजाना एक कटोरी खाएं अंकुरित मूंगदाल, न्यूट्रीशन से भरपूर, जानें कितने हैं इसके फायदे

Karnavati 24 News

Holi 2022: जाने होली के त्योहार के एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है होलिका दहन

Karnavati 24 News

अगर आप भी अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो यह नुस्खा अपनाएं

Karnavati 24 News

ऋषि कात्यान की बेटी बनकर लिया अवतार। माँ कात्यानी कहलाई। नवरात्र के छठ्ठे दिन की पूजा।

Health Tips: हड्डियों को मजबूत रखना है बेहद जरूरी, करें इन टिप्स को फॉलो

Karnavati 24 News