Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

सर्दियों में इन नेचुरल तरीकों से घर पर बनाएं कावा, रहें स्वस्थ

आयुर्वेद में कावा को सर्दी-खांसी और जुकाम के लिए सबसे कारगर औषधि माना गया है।

औषधीय गुणों से भरपूर
कावा के सेवन से गले की समस्या, सर्दी-खांसी जैसे रोग भी दूर रहते हैं। साथ ही कावा के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
सर्दियों में कावा का सेवन
सर्दी के मौसम में गर्म कवा का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है।
कवाई बनाने की रीत
आज हम आपको किचन में मिलने वाले औषधीय गुणों से भरपूर कुछ चीजों से केसे बनता है कावा ईसकी जानकारी देंगे।
कावा के लिए सामग्री
2 कप पानी, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, 4-5 लौंग, 5-6 काली मिर्च, ताजी तुलसी के पत्ते, नींबू, दालचीनी पाउडर, नमक और 2 दालचीनी की छड़ें।
बनाने की रीत
सबसे पहले धीमी आंच पर एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबाल आने दें।
पानी में उबाल आने पर इसमें बारीक कटी अदरक और तुलसी के पत्ते डाल दीजिए।
अब लौंग, काली मिर्च और दालचीनी को पीस लें। इसके बाद पानी को आधा होने तक उबालें होने देना।
तैयार
अब कावा बनकर तैयार है, इसे एक गिलास में छान लें और इसमें थोड़ा सा सांचल पाउडर और नींबू का रस डालकर इसे और स्वादिष्ट बनाएं।

संबंधित पोस्ट

बिना हेलमेट के यूपी के इस शहर में नहीं मिलेगी एंट्री

Karnavati 24 News

सर्दियों में ज़रूर खाएं मेथी और गोंद के लडडू। जाने रेसिपी।

Admin

कालो की काल हे माँ काली। दुष्टो का नाश करने धरती पे अवतरित हुई। नवरात्री के सातवे दिन का प्रणाम माँ काली को।

Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि घटस्थापना से लेकर कन्या पूजन तक की संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें

घर पर आप भी कर सकते हैं पार्लर जेसा पेडीक्योर, अपनाएं आसान स्टेप्स

Admin

योगिनी एकादशी से जुड़ी जरूरी बातें: व्रत नहीं कर सकते तो एकादशी के दिन न खाएं चावल, भगवान को तुलसी चढ़ाने से भी मिलेगा व्रत जितना पुण्य

Karnavati 24 News
Translate »