Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

सिर्फ करे ये चार काम, मिनटों में मिलेगा थकान और शरीर दर्द से आराम

कई बार लोगों के शरीर में दर्द और थकान दोनों बढ़ जाता है। लोगों को लगता है कि यह समस्या बुढ़ापे के लक्षण हैं। लेकिन बता दें कि आज के समय में जिस प्रकार की जीवन शैली हम जी रहे हैं ऐसे में यह समस्या होना बेहद ही आम बात है। यदि आपको भी ये समस्या महसूस हो तो कुछ आसान से तरीके समस्या को दूर कर सकते हैं।

  • हल्दी के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके सेवन से ना केवल शरीर के दर्द की समस्या दूर होती है बल्कि यदि रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिया जाए तो इससे थकान भी दूर हो सकती है।
  • शरीर की मसाज करने से भी मांसपेशियों को राहत मिल सकती है। ऐसे में आप सरसों के तेल या नारियल के तेल से शरीर की मसाज कर सकते हैं। इससे थकान और दर्द दोनों दूर हो सकते हैं।
  • शरीर में थकान डिहाइड्रेशन के लक्षणों में से एक हैं। डिहाइड्रेशन की समस्या तब होती है जब पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में बता दें कि भरपूर मात्रा में पानी पीने से भी हाइड्रेशन की समस्या दूर होती है और थकान भी दूर हो सकती है।
  • अदरक के अंदर भी एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में बता दें कि यदि आपको थकान और शरीर में दर्द है तो अदरक के सेवन से इन दोनों समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आप अदरक का सेवन चाय के रूप में कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

30 हज़ार सर्प प्रतिमाओं वाला यह नाग मंदिर समर्पित है नागराज और उनकी पत्नी नागयक्षी

Karnavati 24 News

एक्ने को कम करने में मदद कर सकते हैं ये खाद्य पदार्थ, जाने

Karnavati 24 News

कोरोना, मंकीपॉक्स, एड्स तीनों बीमारियो ने एक साथ लिया युवक को अपनी चपेट में

Karnavati 24 News

कोरोना की दहशत से चीन छोड़ रहे लोग, संक्रमितों को नहीं मिल रहा उचित इलाज”: शंघाई के अस्पताल में कार्यरत डॉ. संजीव चौबे

Admin

विटामिन और मिनरल्स जैसे फायदे आपको इस फल में मिल जाएंगे

Karnavati 24 News

अपने मूड को शांत रखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस गाना सुनना है।

Karnavati 24 News
Translate »