Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

Fashion Tips: साड़ी पहनने में ये ब्लंडर कभी मत करना, स्टाइलिश लगने की बजाय बेकार इंप्रैशन पड़ेगा

Sari Styling Tips: अगर आप चाहती हैं कि साड़ी ऐसे पहनी जाये कि सबकी नज़र आप पर टिक जाये तो ये गलती बिल्कुल मत करना. आपको बताते हैं वो कॉमन ब्लंडर जो साड़ी पहनने में हो जाते हैं.

साड़ी पहनना लगभग सबको आता है या नहीं भी आता तो फंक्शन के लिये पार्लर में पहन लेती है. लेकिन आपको साड़ी से संबंधित कुछ बेसिक बातें अगर पता नहीं होगी तो साड़ी चाहे खुद पहनो या कोई और पहनाये ग्रेस नहीं आता. साड़ी में खूबसूरत दिखने के लिये और बड़े एलीगेंट तरीके से साड़ी पहननी है तो इन टिप्स को जरूर याद रखें.
साड़ी बांधने का तरीका
ऐसे साड़ी ना बांधें जिसमें पूरी कमर और पेट छुप जाये. कई बार साड़ी बांधने में पार्लर वाली टमी और कमर को पूरा कवर कर देती हैं . ये स्टाइल काफी आउटडेटेड है. साड़ी इस तरह पहननी है कि हल्की पीछे कमर और साइड से थोड़ा पेट दिखता रहे तो कोई प्रॉब्लम नहीं. हां अगर आपके पेट पर बहुत ज्यादा फैट हो तो टमी को हल्का कवर कर सकते हैं.
नेवल पर बांधें साड़ी
साड़ी को ना तो नाभि से नीचे बांधें और ना ऊपर. अगर आपका एकदम फ्लैट टमी है तो थोड़ा नाभि से नीचे बांध सकती हैं. लेकिन नॉर्मल अगर पेट थोड़ा मोटा है या ज्यादा मोटा है तो साड़ी को नाभि के ऊपर ही बांधें.
प्लीट्स को सेंटर में रखें
प्लीट्स बनाने में भी ध्यान रखें कि उनको पेट के सेंटर में टक इन करें. साथ ही सबसे ऊपर वाली प्लीट को थोड़ा बड़ा और लेंथ में भी ज्यादा रखें, क्योंकि अगर अंदर की प्लीट्स दिखती हैं तो वो बहुत अच्छी नहीं दिखती.
पल्लू कैसे कैरी करें
अगर आप ओपन पल्लू रख रही हैं तो उसे संभालने के लिये शोल्डर से थोड़ा पीछे पिन लगायें. साथ ही पल्लू गर्दन से एकदम चिपके नहीं बल्कि थोड़ा दूर हो तो अच्छा लगता है. साथ ही बहुत छोटा या बहुत बड़ा पल्लू ना रखें, हिप से नीचे तक की लंबाई वाला पल्लू रखें.
ब्लाउज और पेटीकोट कॉम्बिनेशन
साड़ी के हिसाब से हमेशा स्मार्ट ब्लाउज टीम अप करें. साथ ही पेटीकोट में भी ध्यान रखें कि वो साड़ी में से दिखे नहीं और खास तौर पर उसकी पेटीकोट की बेल्ट यानी नाड़ा तो बिल्कुल ना दिखे, उसको हमेशा सेंटर की बजाय साइड में रखें. वैसे आजकल स्ट्रैचेबल पेटीकोट आते हैं वो ट्राई कर सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

नींद की समस्या: अच्छी नींद आती है? इसलिए सोने से पहले इन चीजों का सेवन करें

Admin

हल्दी वाले दूध के इन अद्भुत फायदों के बारे में आप भी जरूर जाने

Admin

इस FAST फॉर्मूले की हेल्प से स्ट्रोक का लक्षण आसानी से पहचान सकते हैं, सुने डॉ. से

Karnavati 24 News

अगर बच्चे एक ही बात पर घंटों बात कर रहे हैं तो सावधान रहें: अगर आपने गर्भावस्था के दौरान कोई गलत दवा ली है, तो ‘एस्परगर सिंड्रोम’ बीमारी का खतरा है, जानिए क्या हैं लक्षण

Karnavati 24 News

रोजाना सुबह अंकुरित मूंग खाने से आपको मिलेंगे इसके अनोखे फायदे

Admin

कब्ज से पीड़ित लोगों के लिए खाएं ये खास अदरक का चूर्ण, जनें बनाने का तरीका और फायदे

Karnavati 24 News
Translate »