Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

नुपुर को सुप्रीम फटकार – क्या है इसके मायने, क्या कौर्ट वापिस लेगा अपनी टिप्पणी

नई दिल्ली –  बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता  नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कौर्ट ने फटकार लगायी है व् देश से माफ़ी मांगने को कहा है इसके मायने क्या है ? क्या इस देश मे हिन्दू होना अपराध है? क्या उनको अभिव्यक्ति की आजादी नहीं? क्या वो खुद को डिफेंड नहीं कर सकेते ?  आप अल्पसंख्यक हो तो आप जो चाहे मर्जी कर सकते हो? पत्थरबाजी से लेकर किसी का गला काटने तक सरकारी सम्पति तहस नहस करने तक!!

इसपर नुपुर के वकील ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है ,की  माननीय सर्वोच्च न्यायलय  को अपनी टिप्पणी वापिस लेनी चाहिए ..
वेसे देश के लगभग लोग  जो नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े है वो इस टिपण्णी  को  गैर जरूरी व् वापिस लेने को  बोल रहे हैं … कुछ लोगों का कहना है की  की क्या कौर्ट अभिव्यक्ति की आजादी को फटकार लगा रहा है … जबकि नुपुर ने वही बोला जो लिखा गया है  अब तक बताया गया है   और वो भी तब बोला जब सामने से एक मौलाना द्वारा  सनातन देवों के बारे में अनाब शनाब बोला  जा रहा था तब नुपुर ने वार्निंग भी दी की  आप  गलत बोल रहे है उसके बाद नुपुर का वो वक्तव्य आया जो  विवादास्पद हो गया , जिस से  एक धर्म विशेष के  लोगों के लिए अपने देश की  आन से बढकर वो बयान व् धर्म हो गया  और एक नुपुर के खिलाफ ५६ इस्लामिक देश एक हो गये … नुपुर को जान से  मारने  व् रैप तक की धमकियाँ मिलने लगी  इस स्थिति में उन्हें प्रोटेक्शन क्यों न दी जाए ? उनका सर तन से जुदा करने के नारे हर रैली में गूंज रहे थे  हर कोई कानून को हाथ में लेने को तेयार था .. और ऐसा हुआ भी उदयपुर में नुपुर हाथ नहीं लगी तो कट्टरपंथियों ने कन्हैया का गला काट दिया व् देश के प्रधानमन्त्री तक को धमकी तक दे दी  करोड़ों की सार्वजनिक सम्पति का नुकसान किया गया  सेंकडों पुलिसवाले घायल हुए लेकिन इस पर भी अगर सुप्रीम कौर्ट की बेंच  नुपुर को ही माफ़ी मांगने  के लिए बोलती है तो ये  विरोध व् गतिरोध का ही विषय होगा और इसका सामना भी करना पड़ेगा … क्योंकि अपने ही देश में  डर डर के जीने व्  अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार का ही प्रयोग नहीं करने पाने से बद्दतर कुछ नहीं हो सकता ….  टिप्पणी फैसला सब बदलना पड़ेगा …!!!!

संबंधित पोस्ट

Assembly Election Results 2022: इन सेलेब्स ने दी BJP और AAP को जीत की बधाई

Karnavati 24 News

મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલની ‘ફ્યુચર ઓફ લર્નિંગ: ઈન્ટરનેશનલ ડિઝાઈન કોલેબોરેટિવ’ના સમાપન-સત્રમાં ઉપસ્થિતિ

Admin

પ્લોટના વેચાણની મંજૂરી બાબતે ગાંધીનગર ઉત્તરના ધારાસભ્યએ સીએમને કરી લેખિતમાં રજૂઆત

Karnavati 24 News

मुझसे बात मत करो,” सोनिया गांधी ने संसद में स्मृति ईरानी से कहा: सूत्र

Karnavati 24 News

પેશાવર હુમલા બાદ પાકિસ્તાનના રક્ષા મંત્રીને ડહાપણની દાઢ ફૂટી, કહ્યું – આતંકવાદ સામે એક થવાની જરૂર

Admin

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा

Admin
Translate »