Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

योगी ने मांगी लाउड स्पीकर की रिपोर्ट: पुलिस ने 125 धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर, 17 हजार जगहों पर कम रही आवाज

 

उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों को या तो हटा दिया गया है या उनकी आवाज कम कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा था कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर सामान्य मानक के अनुसार ही बजाए जाने चाहिए और उनकी आवाज धार्मिक परिसर के अंदर ही रखी जानी चाहिए. इस बीच सरकार ने लाउडस्पीकरों के जोर से बजने की रिपोर्ट मांगी है।

125 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में अब तक 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. वहीं 17 हजार धार्मिक स्थलों पर स्पीकर की आवाज कम कर दी गई है. इसके अलावा सरकार ने लाउडस्पीकरों के जोर से बजने की रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट 30 अप्रैल तक देनी है।

37,344 धर्मगुरुओं से बात की
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि इससे पहले अन्य धर्मों की अलविदा प्रार्थना और त्योहारों में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए करीब 37,344 धर्मगुरुओं से बात की गई है.

अलविदा की नमाज को लेकर संवेदनशील जिला अलर्ट
ईद की तैयारियों को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि अलविदा (रमजान के महीने का आखिरी जुमा) की नमाज करीब 31 हजार जगहों पर होनी है. इससे करीब 75 हजार ईदगाह और 20 हजार मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इन सभी जगहों पर बात करते हुए लाउडस्पीकरों की आवाज या तो परिसर तक ही सीमित होगी या लाउडस्पीकरों को नीचे लाया जाएगा। संवेदनशील जिलों में 45 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है.

लाउडस्पीकर की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक देनी होगी।
धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय हैं। इस बीच यूपी के एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा गया है। समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।

नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं
अब नए आयोजनों और नए धार्मिक स्थलों पर माइक नहीं लगाने दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जुलूस, जुलूस के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी. शांति और सद्भाव बनाए रखने के संबंध में आयोजक को एक हलफनामा देना होगा। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाएगी, जो पारंपरिक होंगे।

संबंधित पोस्ट

गोरखपुर : गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर सीएम पहुंचे जटाशंकर गुरुद्वारा

Admin

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू : आंदोलन से जुड़े 300 लोग हुए गवाह, योगी बोले- 500 साल की साधना सिद्ध हुई

Karnavati 24 News

स्वास्थ्य मंत्री की स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी: गुजरात पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने जल्द हड़ताल खत्म नहीं की तो कार्रवाई होगी – Gujarat News

Gujarat Desk

आज हापुड़ बाईपास 9 घंटे बंद: मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर शिफ्ट होगी हाईटेंशन लाइन, खरखौदा से आ-जा सकेंगे सभी वाहन

Karnavati 24 News

एमपी के ग्वालियर में पति की तलाश में दर-दर भटक रही पत्नी।

Admin

कचरे के ढेर में फेंकी गई नवजात बच्ची की मौत: 16 साल की नाबालिग ने दिया था जन्म, घरवाले रात को कचरे में ढेर में फेंक गए थे – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »