Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

कानपुर को परेशान करेगी गर्मी और नहीं आएगी बिजली नई बिजली लाइन डालने व पेड़ों की कटाई से घंटों ठप रहेगी आपूर्ति, 4 लाख की आबादी को होगी परेशानी

 

हर दिन बढ़ते तापमान के साथ बिजली की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में कानपुर में भी हर दिन फाल्ट की संख्या में इजाफा हुआ है। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि दोनों उपकेंद्रों के बीच 33 व 11 केवीए केबल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा. जबकि कई फीडरों की लाइन में पेड़ों की छंटाई का काम होगा।

नई लाइन पर होगा काम, 4 लाख की आबादी होगी प्रभावित

कानपुर के कई इलाकों में मंगलवार को 11 और 33 केवीए की लाइन बिछाई जा रही है. इससे करीब चार लाख की आबादी वाले इलाके में दिन में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाली है. नौबस्ता सब स्टेशन के पुराने बर्रा तिरंगा चौराहे फीडर और गोविंद नगर फीडर लाइन में नई 33 केवीए बिजली लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा. इससे बर्रा और गोविंदनगर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसी तरह चमनगंज, रूपम और ग्वालटोली फीडरों में डबल सर्किट लाइन बिछाने का कारण भी जारी है, जिससे इन सभी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

पेड़ों की कटाई से आपूर्ति ठप

रावतपुर फीडर में पेड़ कटने से आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे आसपास के इलाके रावतपुर, जेके कैंसर अस्पताल, विकास भवन, गुटया क्रॉसिंग आदि प्रभावित होंगे. इसी तरह कंपनी बाग रैना मार्केट के फीडर में पेड़ गिरने से दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे कंपनी बाग चौराहे के साथ तिलक नगर और वीआईपी रोड के इलाके प्रभावित होंगे।

मरम्मत कार्य व पेड़ों की छंटाई के कारण घंटों बिजली गुल रही

सोमवार को कई सब-स्टेशनों पर मरम्मत कार्य और पेड़ों की कटाई के कारण कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हाईवे सिटी उपकेंद्र व देहली सुजानपुर खंड के चंदन नगर फीडर में खराबी आ गई। जिससे सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह खराबी वाजिदपुर सब-स्टेशन और जाजमऊ सेक्शन के दरगाह शरीफ फीडर पर मरम्मत कार्य के कारण हुई। इसके आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

नवाबगंज खंड के गंगा बैराज और मौनी घाट फीडर की आपूर्ति पेड़ काटने के कारण सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बंद रही. पेड़ काटने के कार्य के चलते दोपहर एक से तीन बजे तक इस क्षेत्र में चिड़ियाघर उपकेंद्र व लाल गेट फीडर की आपूर्ति बंद रही.

संबंधित पोस्ट

योगी ने मांगी लाउड स्पीकर की रिपोर्ट: पुलिस ने 125 धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर, 17 हजार जगहों पर कम रही आवाज

Karnavati 24 News

जापान में मोदी के स्वागत में नारे; भारतीयों ने कहा- काशी को सजाने वाले तोक्यो आए हैं

Karnavati 24 News

निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग की तुलना हनुमान से की, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Karnavati 24 News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर रविवार को होगा मतदान

Karnavati 24 News

Eunic तूफान को चीरते हुए Air India के विमान ने किया लैंड, पायलट की हो रही वाह-वाही

Karnavati 24 News

एमपी के ग्वालियर में पति की तलाश में दर-दर भटक रही पत्नी।

Admin