Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

कानपुर को परेशान करेगी गर्मी और नहीं आएगी बिजली नई बिजली लाइन डालने व पेड़ों की कटाई से घंटों ठप रहेगी आपूर्ति, 4 लाख की आबादी को होगी परेशानी

 

हर दिन बढ़ते तापमान के साथ बिजली की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में कानपुर में भी हर दिन फाल्ट की संख्या में इजाफा हुआ है। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि दोनों उपकेंद्रों के बीच 33 व 11 केवीए केबल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा. जबकि कई फीडरों की लाइन में पेड़ों की छंटाई का काम होगा।

नई लाइन पर होगा काम, 4 लाख की आबादी होगी प्रभावित

कानपुर के कई इलाकों में मंगलवार को 11 और 33 केवीए की लाइन बिछाई जा रही है. इससे करीब चार लाख की आबादी वाले इलाके में दिन में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाली है. नौबस्ता सब स्टेशन के पुराने बर्रा तिरंगा चौराहे फीडर और गोविंद नगर फीडर लाइन में नई 33 केवीए बिजली लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा. इससे बर्रा और गोविंदनगर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसी तरह चमनगंज, रूपम और ग्वालटोली फीडरों में डबल सर्किट लाइन बिछाने का कारण भी जारी है, जिससे इन सभी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

पेड़ों की कटाई से आपूर्ति ठप

रावतपुर फीडर में पेड़ कटने से आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे आसपास के इलाके रावतपुर, जेके कैंसर अस्पताल, विकास भवन, गुटया क्रॉसिंग आदि प्रभावित होंगे. इसी तरह कंपनी बाग रैना मार्केट के फीडर में पेड़ गिरने से दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे कंपनी बाग चौराहे के साथ तिलक नगर और वीआईपी रोड के इलाके प्रभावित होंगे।

मरम्मत कार्य व पेड़ों की छंटाई के कारण घंटों बिजली गुल रही

सोमवार को कई सब-स्टेशनों पर मरम्मत कार्य और पेड़ों की कटाई के कारण कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हाईवे सिटी उपकेंद्र व देहली सुजानपुर खंड के चंदन नगर फीडर में खराबी आ गई। जिससे सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह खराबी वाजिदपुर सब-स्टेशन और जाजमऊ सेक्शन के दरगाह शरीफ फीडर पर मरम्मत कार्य के कारण हुई। इसके आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

नवाबगंज खंड के गंगा बैराज और मौनी घाट फीडर की आपूर्ति पेड़ काटने के कारण सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बंद रही. पेड़ काटने के कार्य के चलते दोपहर एक से तीन बजे तक इस क्षेत्र में चिड़ियाघर उपकेंद्र व लाल गेट फीडर की आपूर्ति बंद रही.

संबंधित पोस्ट

पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती: 25 से 35 साल के उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन, वेतन 78,230 रुपये तक होगा

Karnavati 24 News

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू : आंदोलन से जुड़े 300 लोग हुए गवाह, योगी बोले- 500 साल की साधना सिद्ध हुई

Karnavati 24 News

मां और उसका प्रेमी एक महीने का बच्चा लेकर भागे: सिविल अस्पताल के सीसीटीवी में नजर आए दोनों, पुलिस ने मां को पकड़ा; युवक बच्चे के साथ फरार – Gujarat News

Gujarat Desk

विदेश से कोयला खरीदने का मामला नियामक आयोग तक पहुंचा: लखनऊ में उपभोक्ता परिषद की दलील, आयातित कोयला खरीदा तो महंगी होगी बिजली, निजी घरों को होगा फायदा

Karnavati 24 News

उदयपुर हिंसा – राजस्थान में इन्टरनेट सेवौएँ बंद करने का आदेश

Karnavati 24 News

पटाखा फैक्ट्री में हरदा-देवास के 21 मजदूरों की मौत: बॉयलर फटा, धमाके से दूर तक बिखरे शरीर के टुकड़े; दो दिन पहले गुजरात गए थे – Harda News

Gujarat Desk
Translate »