Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

मेरठ में खड़े दो ट्रकों में लगी आग : दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे में पाया काबू, बड़ा हादसा टला

 

आग लगने के बाद दोनों ट्रकों से आग की लपटें उठ रही थीं।

मेरठ में रविवार देर रात दो ट्रकों में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से पहले तो लोग समझ नहीं पाए, बाद में जब आग बढ़ती गई तो पुलिस व दमकल केंद्र को बुलाकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

टीपी नगर इलाके की घटना
घटना टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। यहां थाने के पास नया बाजार है। जहां से पूरे मेरठ और आसपास के इलाकों में फलों और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है. इस बाजार से खाद्यान्न का व्यापार और आपूर्ति भी बड़े पैमाने पर की जाती है। वहीं, थाने के पास पूरा ट्रांसपोर्ट नगर इलाका है. जहां हजारों ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं।

साजिश का शक

मंडी और ट्रांसपोर्ट सिटी होने के कारण यहां भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यह बेहद संदिग्ध माना जा रहा है कि खड़े दो ट्रकों में अचानक आग लग गई. कुछ परिवहन व्यवसायियों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर यह आग लगाई। अच्छा हुआ कि ट्रक पुराने थे और खाली खड़े थे। नहीं तो करोड़ों का नुकसान हो जाता। आग से जान-माल का नुकसान होने से बच गया।

टला बड़ा हादसा
टीपी नगर इलाके में खाली खड़े दो पुराने ट्रकों में अचानक आग लग गई. पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि धुंआ कहां से उठ रहा है। बाद में जब ट्रकों से आग की लपटें उठती देखी गईं तो बाजार में काम करने वाले मजदूर पल्लेदार ने हंगामा किया. लोगों ने तुरंत दमकल व पुलिस को सूचना दी।

तब तक दोनों ट्रकों में आग लग चुकी थी और आग की लपटें उठने लगी थीं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों ट्रक काफी जल चुके थे।

संबंधित पोस्ट

सूरत में मां-पिता व बेटे ने जहर पीकर दी जान: घर के लोन की किश्त व 1 लाख नहीं देने से लोग कर रहे थे परेशान – Gujarat News

Gujarat Desk

देश में कोरोना! आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गो को दी जाएगी प्रीकॉशन डोज

Karnavati 24 News

आज की पॉजिटिव खबर: स्टार्टअप्स की मदद के लिए आदित्य और मानस ने लॉन्च किया स्टार्टअप, अब कमा रहे हैं हर महीने 1 लाख रुपये

Karnavati 24 News

ज्यादती का आरोपी गिरफ्तार: क्रेडिट कार्ड दिलाने के बहाने प्रेमजाल में फंसा युवती से दुष्कर्म किया, गर्भवती होने पर दवा खिला गर्भपात कराया

Admin

फेंटानिल ड्रग बनाने सूरत से विदेश केमिकल भेजने का रैकेट: इंटरनेशनल माफिया सिनालोओ कार्टेल को हो रही थी सप्लाई, महिला समेत दो अरेस्ट – Gujarat News

Gujarat Desk

भारतीय ओलंपिक संगठन को IOC का अंतिम अल्टीमेटम, IOA पर निलंबन की तलवार लटकी

Karnavati 24 News
Translate »