Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

श्रीलंका में इमरजेंसी लाइव: इमरजेंसी के बीच पूरे कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, पीएम के बेटे नमल ने भी छोड़े सारे पद

 

श्रीलंका की पूरी कैबिनेट

श्रीलंका में आपातकाल के बीच राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. देश की पूरी कैबिनेट ने रविवार देर रात तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. देश के शिक्षा मंत्री और सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने कहा कि कैबिनेट ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और पीएम महिंदा राजपक्षे को छोड़कर सभी 26 मंत्रियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, उन्होंने कैबिनेट के इस सामूहिक इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है।

पीएम के बेटे ने सबसे पहले दिया इस्तीफा
कैबिनेट के इस्तीफे से पहले देश के खेल मंत्री और पीएम राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने अपने सभी विभागों से इस्तीफा दे दिया था. करीब एक घंटे बाद अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। कैबिनेट के इस्तीफे का पत्र अब पीएम के पास है, जिसे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को सौंपा जाएगा. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा।

इससे पहले राजधानी कोलंबो में रविवार को 650 से ज्यादा लोगों को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये लोग आर्थिक संकट के विरोध में कर्फ्यू तोड़कर सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे.

श्रीलंका में आपातकाल के दौरान सड़ांध
श्रीलंका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद रविवार को देश में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सेवा से बाहर हो गए। इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने यह जानकारी दी। उधर, सेना और पुलिस के जवान राजधानी कोलंबो में हर कोने पर पहरा दे रहे हैं, ताकि माहौल न बिगड़े.

भारत ने श्रीलंका की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

भारत 40 हजार टन चावल की खेप श्रीलंका भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं, साल 2022 में भारत कम से कम 300,000 टन चावल श्रीलंका भेजेगा।
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत मदद मुहैया करा रहा है. भारत ने ईंधन संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए एक तेल टैंकर भेजा था, जो शनिवार को श्रीलंका पहुंचा। अब भारत 40 हजार टन चावल की खेप श्रीलंका भेजने की तैयारी में है। भारत 2022 में श्रीलंका को कम से कम 300,000 टन चावल भेजेगा। इससे श्रीलंका में आपूर्ति बढ़ेगी, जिससे देश में कीमतों में कमी आ सकती है।

राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की
श्रीलंका में गहराती आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। सरकार ने शनिवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक 36 घंटे का कर्फ्यू भी लगाया।

आदेश में कहा गया है कि यह फैसला देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसके बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना की तैनाती के बीच शनिवार को राजधानी कोलंबो में दुकानें खोली गईं, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें.

अगर भारत ने मदद नहीं की होती तो हम मर जाते: श्रीलंका के पूर्व वित्त मंत्री

श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है. इस पर देश की पूर्व मंत्री डॉ. हर्षा डिसिल्वा ने भास्कर से बात करते हुए कहा कि अगर भारत ने मदद नहीं भेजी होती तो हम खत्म हो जाते। उन्होंने कहा कि गोटबाया सरकार ने देश को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

संबंधित पोस्ट

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन साइट पर हादसा: रेलवे ट्रैक बाधिक होने से 25 ट्रेनें रद्द, 5 रीशेड्यूल तो 6 ट्रेनों का रास्ता बदला गया – Gujarat News

Gujarat Desk

डॉ. पति ने तलाटी पत्नी को कार से टक्कर मारी: व्यारा ग्राम पंचायत की तलाटी है पीड़ित, टक्कर मारने के बाद 100 फीट तक घसीटा – Gujarat News

Gujarat Desk

श्रीलंका में आर्थिक संकट LIVE: भारत ने दूसरी बार श्रीलंका भेजा 76 हजार टन डीजल-पेट्रोल, जरूरी दवाओं की खेप भी पहुंची

Karnavati 24 News

वलसाड में बना विश्व का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग: 36 लाख रुद्राक्ष से बना 36 फीट ऊंचा शिवलिंग,इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली – Gujarat News

Gujarat Desk

अमेरिका से लौटी एक महिला ने सुनाई दास्तां: डिटेंशन सेंटर में हमें सोने नहीं देते थे, मुझे और बच्चों को पति से अलग कर दिया गया था – Gujarat News

Gujarat Desk

वडोदरा भाजपा के पूर्व डिप्टी मेयर को 6 माह कैद: अतिक्रमण हटा रहे वार्ड अफसर को मारा था थप्पड़, 10 साल बाद आया फैसला – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »