Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

दीपक ने उम्मीद जगाई, वह जीत गया

 

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे रोहतक के दीपक हुड्डा ने सीएसके पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे समय में जब टीम को तीन ओवर में 46 रन चाहिए थे। ऐसे में दीपक ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और 17 गेंदों में 40 रन की जरूरत पूरी कर दी. इससे टीम पर दबाव कम हुआ और अंत में टीम ने जीत दर्ज की। दीपक ने आठ गेंदों में 13 रन बनाए। जो दबाव के समय महत्वपूर्ण था।

गेंदबाजी में कमाल नहीं कर सके
मैच में दीपक गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 13वें ओवर में सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने अपने पहले ओवर में ही 12 रन दे दिए। ऐसे में टीम के कप्तान केएल राहुल ने दीपक को सिर्फ एक ओवर करने की इजाजत दी. वैसे एलएसजी के सभी गेंदबाज मैच में सीएसके के सामने फ्लॉप साबित हुए। पिछले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ 41 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि उनकी टीम फिर भी यह मैच हार गई।

पेश है करियर
दीपक आईपीएल के ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के भी चमकते सितारे बन गए हैं। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर वडोदरा के लिए रणजी खेलते हुए, वह इस बार विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बने हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, भारत की मुख्य टीम के लिए वह अब तक दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55 रन बनाकर एक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने तीन टी20 मैचों में 21 रन बनाए हैं।

एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में पहचाने जाते हैं
दीपक की पहचान एक बेहतर बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में हो गई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार अंतिम क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है. साथ ही वह गेंदबाजी में भी किफायती साबित हुए हैं।

संबंधित पोस्ट

IND Vs AUS: भारत के लिए मुसीबत बन सकते है ये खिलाड़ी, विराट कोहली को भी करना पड़ता है संघर्ष

Karnavati 24 News

ધોનીએ આઇપીએલ 2023ના પ્રથમ ઇમ્પેક્ટ પ્લેયરનો કર્યો ઉપયોગ, પણ થયુ નુકસાન

Admin

IPL 2023 ની ઘણી મેચોમાંથી બહાર રહેશે રોહિત શર્મા , આ ખેલાડી કરશે મુંબઈની કેપ્ટન્સી

Ind Vs Aus / अहमदाबाद टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Karnavati 24 News

रेड-यलो कार्ड तो बहुत देखा लेकिन ये व्हाइट कार्ड क्या है? फुटबॉल के इतिहास में पहली बार हुई एन्ट्री

Admin

Asia Cup 2023: એશિયા કપ મુશ્કેલીમાં, બાંગ્લાદેશ અને શ્રીલંકાએ UAEમાં રમવાનો કર્યો ઇનકાર

Karnavati 24 News