Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

7 साल, 19 डे-नाइट टेस्ट, आधे मुकाबले तीन दिन के भीतर खत्म, भारत ने दो दिन में जीता था एक मैच

बेंगलुरु: हिंदुस्तान ने टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पिंक बॉल टेस्ट में 238 रन से पीटकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. हिंदुस्तान इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे. बांग्लाराष्ट्र को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में हिंदुस्तानीय टीम ने डे-नाइट टेस्ट में हराया था. वैसे तो टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के मकसद से डे-नाइट का प्रयोग किया गए, लेकिन आपको जानकर दंगी होगी कि पिंक बॉल से खेले गए एक तिहाई मैच ही पांच दिन तक चले.

छह मैच ही पांच दिन में समाप्त हुए

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला मैच 2015 में खेला गया था. वह मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया था. तब से लेकर आजतक यानी इन सात वर्ष में कुल 19 डे-नाइट टेस्ट खेले गए, जिनमें से दो मैच दो दिन, सात मैच तीन दिन, चार मैच चार दिन और छह मैच पांच दिन तक चल पाया. दिलचस्प बात है कि सभी के मुकाबले निकले हैं.

हिंदुस्तान के डे-नाइट टेस्ट तीन दिन में ही समाप्त

हिंदुस्तानीय टीम ने बांग्लाराष्ट्र के विरूद्ध नवंबर 2019 में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में तब विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल जड़ा था. तीन दिन में ही हिंदुस्तान ने यह मैच जीत लिया था. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला गया. 2021 में कंगारूओं ने हिंदुस्तान को महज 36 रन पर समेटकर तीन दिन में जीत हासिल कर ली थी. तीसरा मैच हिंदुस्तानीय सरजमीं पर फरवरी 2021 में इंग्लैंड के विरूद्ध हुआ था. इसे तो हिंदुस्तान ने दो दिन में ही जीत लिया था.

हिंदुस्तान ने तीन दिन में ऐसे जीता मैच

जीत के लिए 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के प्रारम्भआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर हिंदुस्तानीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये कठिनाई था. अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिए दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाए. श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई. बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में सफल रहे. अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट, उन्होंने पहली बार लिए थे. रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

संबंधित पोस्ट

पाकिस्तान ने 48 घंटे से भी कम समय में गंवाई वनडे रैंकिंग, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1 

फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल ने तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को चटाई धूल

इंग्लैंड में भी रहेंगे कप्तान हार्दिक: टी-20 सीरीज से पहले रोहित-विराट को मिलेगा सिर्फ 1 दिन का आराम, पंड्या की टीम भी खेलेगी प्रैक्टिस मैच

Karnavati 24 News

देहरादून उत्तराखंड। बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के साथी उज्ज्वल ने पहनी फौजी वर्दी।

Admin

क्रिकेट में फिर दिखा फिक्सिंग का भूत: रडार पर आए ये खिलाड़ी, खेल जगत में मचा हड़कंप

Admin

IPL 2021 में 32 विकेट लेकर भी RCB ने किया रिलीज, अब इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं हर्षल पटेल

Karnavati 24 News