शनिवार को आरसीबी और डीसी के बीच खेले गए मैच में आरसीबी की पारी के 18वें ओवर में दिनेश कार्तिक के बल्ले ने बवाल कर दिया. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की पहली तीन गेंदों में तीन आश्चर्यजनक चौके लगाए, फिर ओवर की आखिरी तीन गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाया। रहमान के इस ओवर से 28 रन आए।
मैच में शानदार पारी खेलते हुए कार्तिक ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया और कार्तिक 34 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे.
आइए आपको बताते हैं कि आरसीबी के इस बल्लेबाज ने 18वें ओवर में कहां और कैसे रन बनाए…
17.1: रहमान का मैच में यह आखिरी ओवर था। उन्होंने पहली गेंद कार्तिक को ऑफ साइड से बाहर फेंकी। गेंद कार्तिक के बल्ले से अच्छी तरह से नहीं जुड़ रही थी और बल्ले का बाहरी किनारा ले कर थर्डमैन की बाउंड्री के पार चार रन पर चली गई.
17.2: इस बार मुस्तफिजुर ने बैक ऑफ लेंथ की गेंदबाजी की, कार्तिक ने कमाल का रिवर्स पुल खेला और एक बार फिर गेंद चौक गई।
17.3: तीसरी गेंद पर भी कार्तिक ने चौका लगाया। मुस्तफिजुर ने इस बार एक लेंथ गेंद फेंकी और कार्तिक ने अतिरिक्त कवर पर एक और चौका लगाया। रहमान की कटर स्लो बॉल को कार्तिक पहले ही पढ़ चुके थे।
17.4: तीन चौके लगाने के बाद चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया. इस बार गेंद कार्तिक के स्लॉट में थी और वो मौका कहां छोड़ना चाहते थे. वह गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर ले जाता है।
17.5: कार्तिक इस ओवर में एक अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने एक और छक्का लगाया। रहमान को समझ नहीं आ रहा था कि कार्तिक को कहां गेंदबाजी करें. मिड ऑफ के ऊपर कार्तिक का यह छक्का कमाल का था।
17.6: इसी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। मिड ऑफ के ऊपर खेला गया कार्तिक का ये शॉट कमाल का था. कार्तिक का यह अर्धशतक 26 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से आया।
आरसीबी ने कार्तिक की शानदार पारी के दम पर 190 रन बनाए।