Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

Amrita Singh और Saif Ali Khan के तलाक से खुश हैं बेटी Sara Ali Khan, कहा था…

Sara Ali Khan: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और 90 के दशक की प्रसिद्ध और खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) ने वर्ष 1991 में शादी कर हर किसी को दंग कर दिया ये वो समय था जब दोनों एक-दूसरे में खोए रहते थे इसी वजह से किसी की परवाह किए बिना सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) ने एक-दूसरे के साथ रहने की कस्में खाई थीं हालांकि, शादी के 13 वर्ष और दो प्यारे बच्चों के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह ने वर्ष 2004 में तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया तलाक के बाद उनके दोनों बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी

 

इसके अलावा एक इंटरव्यू में सारा अली खान से जब प्रश्न पूछा गया था, कि, अपने माता-पिता को समझना आपके लिए कितना सरल रहा है? क्योंकि आप जब बड़ी हो रही थीं तो वो दोनों अलग हो चुके थे इस प्रश्न पर सारा ने उत्तर दिया, सबके पास केवल एक ही मां और पिता होते हैं मेरे लिए दोनों खास हैं दोनों से एक जैसा बर्ताव करना मेरे लिए बहुत जरूरी होता है जब भी हमें आवश्यकता होती है मेरे पिता हमेशा हमारे पास होते हैं उन्हें केवल 1 फोन करने की आवश्यकता होती थी

 

इसके अलावा सारा ने ये भी कहा कि, मेरी पहली फिल्म की रिलीज़ के समय मां बहुत खुश थीं उन्हें सेट पर आना बहुत पसंद था उनमें एक बच्चा रहता है वह हमारे कमरे में आकस्मित आकर मजाक करने लगती हैं जो हमें बहुत पॉजिटिव एनर्जी देता है मगर ये बात मैं पहले भी बता चुकी हूं कि इसे केवल एक कानून कह सकते हैं या किसी और वजह से हमें मां के साथ रहना पड़ा था मगर मैं खुश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है

संबंधित पोस्ट

गुजरात में 3 दिन 20 जिलों में बारिश की संभावना: 40 किमी रफ्तार से हवा भी चलेगी, सौराष्ट्र में शीतलहर चलने से लोग दिन में भी ठिठुरे – Gujarat News

Gujarat Desk

5 दिन में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का दिखा जलवा, कमाए इतने करोड़

Karnavati 24 News

क्या निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्म में भगोड़े विजय माल्या की भूमिका निभाएंगे

Admin

अब राजामौली साउथ सुपरस्टार महेशबाबू के साथ फिल्म में करेंगे काम, बड़ी एक्शन फिल्म होगी

Karnavati 24 News

जापान में फिल्म RRR ने 10 करोड़ कमाई कर ‘3 इडियट्स’ को दी मात

Admin

औरतें जितनी ढकी होंगी, उतना बेहतर होगा…’, पलक के बयान पर तोड़ी सलमान ने चुप्पी

Translate »