Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

Lock Upp में काचा बादाम की फेम अंजली अरोड़ा ने रूस में हुए बड़ा वाकया का किया खुलासा

काचा बादाम (Kacha Badam) पर डांस करके रातों-रात फेमस हुईं अंजली अरोड़ा (Lock pp Contestant Anjali Arora) वैसे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लॉक अप में हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जबरदस्त फैन अनुसरणइंग है. 10 मिलियन से ज्यादा लोग उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. हालांकि उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन शो में उन्होंने एक टास्क के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्दर्स बताए हैं. दरअसल, वह सिद्धार्थ लज्जाा और स्वामी चक्रपाणि महाराज के साथ कारागार से रिहा होने के लिए बॉटम 3 में थीं. अब इस दौरान स्वयं को सुरक्षित करने के लिए कंगना रनौत ने इन तीनों को एक टास्क दिया था. इसमें सभी को अपनी लाइफ के सीक्दर्स बताने थे. कहा गया था कि जो पहले बजर बजाकर बताएगा,

 

वह सुरक्षित हो जाएगा. ऐसे में अंजली ने पहले बजर बजाकर सीक्दर बता दिया और स्वामी कारागार से आउट हो गए. अंजली ने अपने राज से पर्दा उठाते हुए कहा, दिसंबर में मैं रूस गई थी. मैं सिंगल थी. किसी से मेरा रिलेशन नहीं था. जब वहां गई तो मेरा रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्शन हो गया. मैंने होटल के रिसेप्शनिस्ट से शनिवार को पार्टी करने के लिए 5000 रुबल यानी 2,737 रुपये लिए थे. मुझे बस पैसे चाहिए थे. मैंने उससे और मांगा तो उसने मुझे और दे दिए. फिर रात को हम साथ में पार्टी करने के लिए चले गए. इस बारे में मेरे किसी दोस्त को पता नहीं था. यहां तक कि मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे पेरेंट्स को जब पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अंजली का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, ये क्या सीक्दर था. दूसरे ने लिखा, रूसी टिक टॉक स्टोरी. एक ने तो मेकर्स पर ही प्रश्न उठा दिया. कहा, ये कैसा सीक्दर हुआ भाई? यदि डिटेल्स एडिट कर दी है इस वीडियो से तो वो अलग बात है.बता दें कि अंजली के पास उस समय जरा सा भी पैसा नहीं था और न सिम था, जिससे वह किसी के बात कर पातीं. इसलिए उन्होंने रिसेप्शनिस्ट से पैसे मांगे थे और उसने बदल में अंजली को पार्टी में चलने के लिए कहा था.

संबंधित पोस्ट

क्या है शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच के ब्रेकअप का असली सच? जाने शमिता से

Karnavati 24 News

ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफल दौड़; करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा…

Karnavati 24 News

गुजरात में फर्स्ट NTCP खेलो इंडिया महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट संपन्न: 28 राज्यों की 478 महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया, 41.52 लाख रुपए के अवार्ड दिए गए – Gujarat News

Gujarat Desk

टीज़र आउट: आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम का टीज़र आया सामने, 1 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Karnavati 24 News

मुंद्रा में नींद में ही जले पिता-पुत्री की मौत: एसी में ब्लास्ट होने के बाद पूरे घर में लग गई थी भीषण आग, मां की हालत भी गंभीर – Gujarat News

Gujarat Desk

आज है नेशनल क्रश का जन्मदिन ! यहां जानें रोहित सराफ अपना खास दिन कैसे बिताना चाहते हैं!

Admin
Translate »