Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

ये हीरोइनें इस साल मचाने वाली है बॉलिवुड इंडस्ट्री में धमाल, लाएंगी धाकड़ फिल्मे

2022 में बॉलिवुड में हिरोइनों का डंका बजने वाला है और इसकी आरंभ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कर दी है. आलिया भट्ट की हाल ही रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 25 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में बैटमैन (Batman) और झुंड (Jhund) को भी छोड़ दिया है. इस वर्ष और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस अपनी धाकड़ फिल्मों के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं जानते हैं.

 

इन फिल्मों दिखेंगी आलिया भट्ट सबसे पहले बात आलिया भट्ट की ही करते हैं. आलिया एक तरफ गंगूबाई काठियावाड़ी के जरिए छाई हुई हैं, वहीं दूसरी और इस वर्ष उनकी कई और फिल्में आने वाली हैं. वह बाहुबली फेम एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म में नजर आएंगी, जोकि 25 मार्च को रिलीज होगी. करीब 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के जरिए आलिया ऑयलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. RRR में राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर लीड भूमिका में होंगे. RRR के अलावा रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में दिखेंगी. यह फिल्म 3 पार्ट्स में आएगी. पहला पार्ट 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगा. इसके अलावा आलिया के पास फिल्म डार्लिंग्स भी है.

कटरीना इन फिल्मों से मचाएंगी धमाल वहीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif)इस वर्ष भी अपना जलवा दिखाएंगी. बीते वर्ष फिल्म सूर्यवंशी में धमाल मचाने वालीं कटरीना 2022 में दो फिल्मों में दिखेंगी. इनमें से एक फोन बूथ है और दूसरी मैरी क्रिसमस. श्रीराम राघवन की फिल्म मैरी क्रिसमस में कटरीना बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट साउथ फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति होंगे. वहीं अगले वर्ष कटरीना टाइगर 3 में दिखेंगी. इस फिल्म में कटरीना की जोड़ी सलमान खान के साथ है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म के साथ-साथ सलमान-कैट की जोड़ी को साथ देखने का इन्तजार कर रहे हैं.

कंगना की दो बड़ी रिलीज इस समय अपने रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) को लेकर चर्चा बटोर रहीं कंगना रनौत इस वर्ष फिल्म धाकड़ (Dhakad) में नजर आएंगी. वहीं फिल्म तेजस कंगना एयर फोर्स अधिकारी के भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म इस वर्ष दशहरा पर रिलीज होगी.

कृति सेनन की प्लेट भी फुल कृति सेनन (Kriti Sanon) भी इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धमाका करने वाली हैं. इस वर्ष उनकी 4 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. इनमें बच्चन पांडे, गणपत, शहजादा और भेड़िया शामिल हैं. भेड़िया एक हॉरर जॉनर की फिल्म है, जिसके जरिए कृति पहली बार एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट वरुण धवन हैं.

संबंधित पोस्ट

जहरीली गैस से दम घुटने से चार कर्मचारियों की मौत: भरूच के दहेज में जीएफएल कंपनी के प्लांट के वाल्व में हुआ था लीकेज, पुलिस जांच में जुटी – Gujarat News

Gujarat Desk

कई महिलाएं अमेरिकी नागरिकता के लिए मुझसे स्पर्म लेती हैं: स्पर्म डोनर काइल गोर्डी ने कहा- भारतीय महिलाएं भी मेरी ग्राहक, 10 देशों में 101 बच्चों का पिता – Gujarat News

Gujarat Desk

वरुण धवन ने अक्षय कुमार के सम्मान में हेरा फेरी 3 को मना कर दिया।

Admin

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के वकील का बयान: ‘वह निर्दोष है

Admin

वडोदरा में चार विदेशी छात्रों पर जानलेवा हमला: धार्मिक स्थल पर चप्पल पहने हुए सिगरेट पी रहे थे, 10 के खिलाफ FIR; 7 गिरफ्तार – Gujarat News

Gujarat Desk

आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म का डेब्यू फर्स्ट लुक जारी, यहां देखिए

Translate »