Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर का कार्यकाल खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बड़ी बातें

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी बातें कहीं इस दौरान उन्होंने शिवसेना के नेताओं की प्रशंसा की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा मेयर ने केन्द्रीय जाँच एजेंसियों के छापे पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी किशोरी पेडणेकर ने कोरोना काल में बीएमसी और प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की

 

मेयर ने कहा, ” मैं भगवान का धन्यवाद देती हूं कि मेरे कार्यकाल के दौरान कई वस्तुें हुईं मैं यह नहीं कहती कि केवल मैंने ही अच्छा कार्य किया है यह कार्य मेरा कर्तव्य था और मैंने पूरे मन से यह किया मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी धन्यवाद देती हूं, जनों ने मुझ पर भरोसा किया मेरे कार्यकाल में मुझ पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया के अलावा किसी ने इल्जाम नहीं लगाया

किशोरी पेडणेकर ने कहा, “मुंबईकर शिवसेना के साथ हैं और महापौर शिवसेना का ही रहेगा जब तक दूसरे महापौर का चयन नहीं हो जाता तब तक मैं कार्यवाअधिकार महापौर रहूंगी यदि मुंबई में कहीं कुछ होता है तो वहां वहां जाऊंगी और लोगों की सेवा करूंगी मुझे नहीं पता कि लोकल बॉडी के चुनाव कब होंगे, लेकिन यह जल्द होने चाहिए

दिशा वर्षियान की मृत्यु के मामले में मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में लंबी पूछताछ के बाद केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा था कि दिशा वर्षियन की मां के पास मेयर और महिला इनकमोग के कुछ मेम्बर गए थे और उन्होंने परिजनों को उकसाया जिसके बाद यह सब हुआ इस पर किशोरी पेडणेकर ने पलटवार किया और कहा, हमने किसी को नहीं उकसाया यह बोलते हैं कि इनके पास सबूत है और वह CBI को देंगे तो आप रुके क्यों हो जल्दी दे दो हम तैयार हैं

मेयर ने कहा, ” बीजेपी के विधायक नितेश राणे कहते हैं कि 24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो तब हम बताएंगे हम कहते हैं कि 24 घंटे के लिए ईडी और CBI हटाओ तब हम बताएंगे हालांकि हम लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करते हैं और इसी तरह करते रहेंगे” मेयर ने कहा कि ईडी, CBI और आईटी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करती है, लेकिन यदि भी बीजेपी में चले जाएं तो साधु हो जाते हैं अबकी बार मुंबई का मेयर मुंबई यानी शिवसेना का ही होगा भगवा रंग ही लहराएगा

किशोरी पेडणेकर ने कहा, ” नवंबर 2019 में मुंबई के मेयर का चुनाव हुआ और मैं जीत कर आई लेकिन 14 फरवरी 2020 से कोरोना की आरंभ हुई और 20 मार्च को लॉकडाउन भी लग गया लॉकडाउन लगाना सबसे बड़ी चुनौती थी दशा डरावना थे लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धैर्य और खामोशि से फैसला लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीएमआर और टास्क फोर्स की सहायता से हमने दिशाआदेश बनाए और उसका पालन किया” मेयर ने कहा, ” चिकित्सक और नर्सों ने पूरी मेहनत के साथ कोरोना काल में लोगों की सहायता की है इसका नतीजा ऐसा हुआ कि दूसरी और तीसरी लहर आने के पहले ही मुंबई महानगरपालिका संभल गई और हम सबने मिलकर कोरोना को हराया

संबंधित पोस्ट

योगी ने मांगी लाउड स्पीकर की रिपोर्ट: पुलिस ने 125 धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर, 17 हजार जगहों पर कम रही आवाज

Karnavati 24 News

Eunic तूफान को चीरते हुए Air India के विमान ने किया लैंड, पायलट की हो रही वाह-वाही

Karnavati 24 News

Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 25 फरवरी तक के लिए मामले को किया स्थगित

Karnavati 24 News

गोरखपुर में सीएम योगी ने की सार्वजनिक अदालत: 800 में से सिर्फ 100 लोगों ने सुनी शिकायतें, सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन विवाद से आईं

Karnavati 24 News

Goa Assembly election: देश को पहला IIT वाला विधायक और फिर मुख्यमंत्री देने वाला राज्य

Karnavati 24 News

एस जयशंकर की दुनिया दो टूक: भारत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं, हम दुनिया से अपनी शर्तों पर बात करेंगे

Karnavati 24 News