Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचार

ओमीक्रोन के एक और नए सबवेरिएंट का चला पता, जानिए कितना घातक और लक्षण?

कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले थोड़े कम हुए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) से पहले ओमीक्रोन (Omicron) के नए सबवेरिएंट का पता चला है जिसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने चिंता जाहिर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में Covid-19 तकनीकी प्रमुख चिकित्सक मारिया वैन करखोव ने कहा है कि ओमीक्रोन का सबवेरिएंट बीए.3 (Omicron subvariant BA.3) भी है.ओमीक्रोन को सबसे तेज फैलने वाली वेरिएंट माना गया है. इसकी वजह से दुनिया को तीसरी लहर का सामना करना पड़ा. अब जब इसके मामले कम होने लगे थे, तो इसके सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) ने कई राष्ट्रों में तबाही मचानी शुरू कर दी. एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि यह चौथी लहर का कारण बन सकता है. ऐसे में ओमीक्रोन के सबवेरिएंट के मिलने से एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है.बीए.3 कितना खतरनाक है, इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह अपने मूल रूप यानी ओमीक्रोन बीए.1 और बीए.2 की तरह गंभीर है. यानी इसका प्रभाव वैसा ही है, जैसा हम ओमीक्रोन के मामले में देखते आए हैं. चलिए जानते हैं कि बीए.3 क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं.

Omicron ba.3 symptoms: ओमीक्रोन वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. यह बार-बार अपना रूप बदल रहा है. कई राष्ट्रों में ओमीक्रोन के नए-नए सब वेरिएंट के मामले अब भी बढ़ रहे हैं. ऐसी आशंका है कि यह कोरोना की चौथी लहर का कारण बन सकता है.

कोरोना वायरस (Covid-19)

के मामले थोड़े कम हुए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) से पहले ओमीक्रोन (Omicron) के नए सबवेरिएंट का पता चला है जिसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने चिंता जाहिर की है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन में Covid-19 तकनीकी प्रमुख चिकित्सक मारिया वैन करखोव

ने कहा है कि ओमीक्रोन का

सबवेरिएंट बीए.3 (Omicron subvariant BA.3)

भी है.

ओमीक्रोन को सबसे तेज फैलने वाली वेरिएंट माना गया है. इसकी वजह से दुनिया को तीसरी लहर का सामना करना पड़ा. अब जब इसके मामले कम होने लगे थे, तो इसके

सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2)

ने कई राष्ट्रों में तबाही मचानी शुरू कर दी. एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि यह चौथी लहर का कारण बन सकता है. ऐसे में ओमीक्रोन के सबवेरिएंट के मिलने से एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है.

बीए.3 कितना खतरनाक है, इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह अपने मूल रूप यानी ओमीक्रोन बीए.1 और बीए.2 की तरह गंभीर है. यानी इसका प्रभाव वैसा ही है, जैसा हम ओमीक्रोन के मामले में देखते आए हैं. चलिए जानते हैं कि बीए.3 क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं.

ओमीक्रोन बीए.3 (BA.3) क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक

, बीए.3 ओमीक्रोन वेरिएंट का ही एक बदला हुआ रूप है. जर्नल ऑफ मेडिकल वायरोलॉजी में 18 जनवरी को प्रकाशित एक अध्ययन ने भी बीए.3 सबवेरिएंट की पुष्टि की है. शोध में कहा गया है कि बीए.3 पहली बार उत्तर पश्चिम दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. कई शोधों में बीए.3 को ओमीक्रोन का कम प्रचलित वंश कहा गया है.

ओमीक्रोन बीए.3 कितना खतरनाक है?

मानव शरीर पर वायरस के एक प्रकार की गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है कि मेजबान शरीर वायरस के प्रति कैसे प्रतिक्रिया करता है. इसे ओमीक्रोन के अन्य वेरिएंट की तुलने में हल्का संस्करण बताया जाता है. ऐसा बताया जा रहा है कि बीए.3 में बहुत तेजी से फैलने की क्षमता नहीं. गंभीरता के मामले में यह ओमीक्रोन के बीए.1 और बीए.2 दो सबवेरिएंट की तरह ही है.

ओमीक्रोन बीए.3 से जुड़े लक्षण क्या हैं?

ओमीक्रोन को तीसरी लहर का प्रमुख कारण माना गया था हालांकि इसके मामले बहुत गंभीर नहीं थे लेकिन इसमें तेजी से फैलनी की क्षमता थी. यदि बीए.3 के लक्षणों की बात की जाए, तो इसका वैसे कोई विशेष लक्षण सामने नहीं इनकमा है लेकिन बताया जा रहा है कि इसके लक्षण ओमीक्रोन की तरह हो सकते हैं. वैज्ञानिक मान रहे हैं कि इसके लक्षण पुरानी बीमारियों, प्रतिरक्षा और टीकाकरण पर निर्भर हो सकते हैं. ओमीक्रोन के सामान्य लक्षण गले में खराश, नाक बहना, छींकना, सिरदर्द, शरीर में रेट्द और हल्का बुखार आदि हैं.

क्या यह चौथी लहर की घंटी है?

हाल ही में वैज्ञानिकों ने कोरोना की चौथी लहर की भी चेतावनी दी है, जो जून में आ सकती है. वैसे ओमीक्रोन को छोड़कर कोरोना का कोई भी रूप ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो रहा और न ही उनके मामले मिल रहे हैं. बेसंदेह ओमीक्रोन के मामले कुछ राष्ट्रों में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह शक पैदा हो गया है कि ओमीक्रोन और इसके सबवेरिएंट चौथी लहर का कारण बन सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत

Karnavati 24 News

વિશ્વ: ફરી વિવાદમાં ફસાયા પાકિસ્તાનના પૂર્વ પીએમ ઈમરાન ખાન! એક ઓડિયો ક્લિપે વધારી મુશ્કેલી

Karnavati 24 News

पुलिस विभाग में 1666 पद, कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, सिर्फ 10वीं पास योग्यता

Karnavati 24 News

पुलिस की कार्रवाई: पूणा पुलिस ने देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया

Admin

श्रीलंका – राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा डेढ़ करोड़ लगे हाथ

Karnavati 24 News

आपातकालीन कोविड पैकेज के तहत झारखंड को मिले 654 करोड़ रुपए..स्वास्थ्य व्यवस्था होगी दुरुस्त…

Karnavati 24 News