Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को इतने रन से दी मात, अश्विन ने तोड़ा कपिल का रिकार्ड

रविंद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन (175 रन और नौ विकेट) की सहायता से हिंदुस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया. श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करने के बाद हिंदुस्तान ने दूसरी पारी में उसे 178 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने तीसरे दिन 16 विकेट गंवाये. पहली पारी में पूरी टीम जडेजा के पर्सनल स्कोर से एक रन पीछे थी जबकि दूसरी पारी में 3 रन अधिक ही बना सकी. इस जीत से हिंदुस्तान शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है और बेंगलुरू में 12 मार्च से शुरू हो रहे गुलाबी गेंद के टेस्ट में जीत रेट्ज करके पूरे 24 अंक लेना चाहेगा.

 

यह 60 वर्ष बाद हुआ है जब किसी हिंदुस्तानीय क्रिकेटर ने पारी में 150 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी लिये. इससे पहले 1952 में वीनू मांकड़ ने लॉडर्स पर इंगलैंड के विरूद्ध और पॉली उमरीगर ने 1962 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के विरूद्ध यह कारनामा किया था.

हिंदुस्तान ने दोनों पारियों में 125 ओवर डालकर 20 विकेट लिये. जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाने के बाद पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाये.

रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की सहायता से हिंदुस्तान ने श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट कर पहली पारी में 400 रन की बढ़त बना ली थी. अनुसरणआन खेलते हुए श्रीलंका की टीम फिर मुसीबत में थी. यह विराट कोहली का सौवां टेस्ट और रोभलाई लज्जाा का बतौर कैप्टन पहला टेस्ट था लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये. श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई.

अश्विन ने तोड़ा कपिल का रिकार्ड

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हिंदुस्तान के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा. 35 साल के अश्विन ने श्रीलंका के विरूद्ध पहले टेस्ट में यह मौजूदि हासिल की . उन्होंने इस मैच से पहले 430 विकेट लिये थे और श्रीलंका की पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी के 4 विकेट चटकाये. कपिल ने 131 मैचों में यह मौजूदि हासिल की थी. हिंदुस्तान के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने दूसरी पारी में पाथुम निसांका का विकेट लेकर कपिल की बराबरी की और चरित असालांका को 435वां शिकार बनाया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे हिंदुस्तानीय गेंदबाज हैं . वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए . उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) को भी पछाड़ा . हिंदुस्तान के कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं.

संबंधित पोस्ट

Ind VS SA: क्या टीम इंडिया सीरीज हारने के बाद तीसरे ODI में कर सकती है बदलाव? जाने

Karnavati 24 News

WPL 2023 / यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, दिल्ली-मुंबई के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

Karnavati 24 News

IPL 2023: CSK को लगा झटका, दो हफ्ते के लिए बाहर होंगे स्टार तेज गेंदबाज

Admin

નિખાત બાદ લવલીનાએ પણ મેળવ્યો ગોલ્ડ, ભારતનો આ ચોથો ગોલ્ડ

IPL 2023: લખનઉ કેએલ રાહુલના રિપ્લેસમેન્ટની કરી જાહેરાત, કરુણ નાયરને ટીમમાં આપ્યું સ્થાન

IPL 2023: શ્રીલંકાના કેપ્ટન દસુન શનાકાને પ્રથમવાર મળ્યો આઇપીએલ કોન્ટ્રાક્ટ, ગુજરાત ટાઇટન્સમાં સામેલ

Admin