मारुति सुजुकी स्विफ्ट () लंबे समय से ग्राअधिकारों की फेवरेट कारों में शुमार है. लॉन्च के बाद से ही इस कार ने कंपनी के लिए लगातार अच्छे सेल्स फिगर जेनेदर किए हैं. मूल्य के हिसाब से यह ग्राअधिकारों को खूब लुभाती है और एकदम पैसा वसूल हैचबैक है. यदि आप भी इस कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि इस महीने स्विफ्ट पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है.
मिल रहा 27,000 रुपये तक डिस्काउंट
यदि आप इस महीने मारुति स्विफ्ट खरीदते हैं तो आप 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं यदि आप स्विफ्ट ऑटोमेटिक वेरियंट खरीदते हैं तो 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी आप निकटा ARENA डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं.
राष्ट्र की नंबर बेस्टसेलर कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट वर्तमान में राष्ट्र की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. फववरी 2022 में इस कार ने मारुति वैगन आर और डिजायर को पीछे छोड़ते हुए इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. बीते कई महीनों से नंबर 1 पोजीशन पर काबिज वैगन आर (Maruti Wagon R) फरवरी 2022 में खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है और नंबर 1 पर स्विफ्ट ने कब्जा जमा लिया है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक
स्विफ्ट के 12 हजार से ज्यादा यूनिट्स फरवरी 2022 में सेल हुए. इस कार के सेल्स के ये आंकड़े न केवल इसे इंडिया की बेस्टसेलिंग कार बनाते हैं बल्कि हैचबैक सेगमेंट में भी यह कार नंबर 1 बन गई है. इस के लुक्स से लेकर माइलेज, परफॉर्मेंस और मूल्य के चलते ग्राअधिकार इसे खूब पसंद कर रहे हैं.