Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IND VS SL: विराट कोहली के 100वें टेस्ट से पहले बोले रोहित शर्मा, मैं 40 टेस्ट खेलकर ही खुश हूं, जानिए क्या है मामला?

मोहाली टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वो 40 टेस्ट खेलकर ही खुश हैं, एक पत्रकार के सवाल के जवाब में भारतीय कप्तान ने गजब जवाब दिया.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka, 1st Test) के बीच मोहाली में खेले जाने वाला टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी खास है. एक ओर जहां विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के लिए भी ये मुकाबला बेहद खास है क्योंकि वो पहली बार बतौर टेस्ट कप्तान मैदान पर उतरने वाले हैं. रोहित शर्मा ने मोहाली टेस्ट से पहले पत्रकारों से बातचीत की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया कि उन्होंने अबतक 40 के आसपास टेस्ट मैच ही खेले हैं और अब वो कप्तान हैं तो उन्होंने अपने लिए क्या लक्ष्य तय किया है? इस पर रोहित शर्मा ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि वो 40 टेस्ट मैच खेलकर भी खुश हैं.

रोहित शर्मा डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, ‘ मैं अपने लिए क्या लक्ष्य सेट करूं. मैं अब टीम के लिए सोच रहा हूं. मैं 40 टेस्ट मैच खेलकर भी खुश हूं. मुझे कई चोट लगी हैं, उतार-चढ़ाव आए हैं. मुझे ये करना है वो करना है ये मैं नहीं सोचता. मैं बस कप्तानी के बारे में सोच रहा हूं. मुझे बस टीम के लिए अच्छा करना है.’

रोहित शर्मा ने बताया क्या होगी टेस्ट क्रिकेट में रणनीति?
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी रणनीति को भी बेहद सरल बताया. रोहित शर्मा ने कहा कि वो जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी बिल्कुल अलग चुनौती है. रोहित बोले, ‘ टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी20 क्रिकेट से अलग है. लेकिन बतौर कप्तान मेरी सोच वैसी ही है. टेस्ट में भी हालात के मुताबिक ही फैसले लेने होते हैं. टेस्ट में हर दिन चीजें बदलेंगी उसके हिसाब से ही रणनीतियां बनानी होंगी.’ रोहित बोले, ‘मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता. चुनौती तो है मैं पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी में जरूर कप्तानी की है लेकिन ये अलग चुनौती है और मैं तैयार हूं.’

विरोधी के बारे में नहीं सोचते रोहित
रोहित शर्मा ने कहा कि वो विरोधी के बारे में ज्यादा नहीं सोचते. वो विरोधी के बल्लेबाजों-गेंदबाजों को जरूर जानने की कोशिश करते हैं लेकिन टीम ने क्या प्रदर्शन किया, कितने मैच जीते इसके बारे में वो नहीं सोचते. रोहित बोले, ‘ मैं विरोधी को नहीं देखता. अपनी टीम के लिए जो करना है वो करना जरूरी है. बिल्कुल विरोधी के बारे में सोचना जरूरी है. हमने देख लिया है कि वो क्या करते हैं. हमें उनके रिकॉर्ड को देखना नहीं है. मुझे बस अपने खिलाड़ियों पर देखना है. उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में जानना जरूरी है जो कि हमने जान लिया है. मैं विरोधी के बारे में सोचकर ज्यादा बर्बाद नहीं करता.’

संबंधित पोस्ट

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ IPL से बाहर

Karnavati 24 News

विश्व चैम्पियनशिप कुश्ती टूर्नामेंट: बुधवार को विनेश फोगट ने ब्रोंज जीता मैडल

Karnavati 24 News

IPL 2023: CSK સામેની હાર બાદ નિરાશ દેખાયો KL રાહુલ, કહ્યું- ‘6 ઓવરમાં 70થી વધુ રન આપવાની કિંમત ચૂકવવી પડી’

Admin

धोनी ने ब्रिटेन में मनाया अपना 41वां जन्मदिन, वीरेंद्र सहवाग बोले- ॐ हेलिकाप्ट्राय नम:, कैफ ने माही के साथ दादा को भी दे दी बधाई

Karnavati 24 News

IPL 2023 Point Table: પંજાબને હરાવીને મુંબઈ ઈન્ડિયન્સે પ્લેઓફ તરફ ભર્યું વધુ એક પગલું, જાણો પોઈન્ટટે ટેબલમાં અન્ય ટીમોનું સ્થાન

Admin

IPL में बटलर का उन्माद: ऑरेंज कैप की रेस में चौथा शतक जड़कर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बटलर

Karnavati 24 News