Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

कमाल के प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से बाहर होगा ये गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा?

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को ऑस्ट्रेलिया की पिचों के लिए ठीक गेंदबाज नहीं बताया, कहा टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ी दिलचस्प बात कही है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) कोई असर नहीं छोड़ पाएंगे. बता दें हर्षल पटेल ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया है और उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट भी झटके हैं. हर्षल पटेल डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने कमाल प्रदर्शन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ वो भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय बॉलिंग अटैक का हिस्सा होंगे लेकिन आकाश चोपड़ा का कुछ अलग ही मानना है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं हर्षल पटेल का नाम नहीं ले रहा क्योंकि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी गेंदबाजी काम नहीं आएगी. मैं हर्षल के खिलाफ नहीं हूं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग हैं. वहां गेंद पिच पर पकड़ हासिल नहीं करेगी. मैं उन्हें बुमराह के साथ डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए नहीं देख रहा हूं.’

सिर्फ बुमराह की जगह है पक्की- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में बतौर तेज गेंदबाज सिर्फ जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की है. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के बीच कड़ी टक्कर है. दीपक चाहर थोड़े आगे दिख रहे हैं क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. भुवनेश्वर कुमार अभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन अभी वर्ल्ड कप में 8 महीने बाकी हैं.’ आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी का रोल काफी अहम होगा. इसलिए टीम में विविधता की जरूरत होगी.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भी जरूरत होगी. आकाश चोपड़ा बोले, ‘मोहम्मद शमी के अलावा टी नटराजन और खलील अहमद भी होंगे. एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है. बाएं हाथ का गेंदबाज एक्स फैक्टर लाता है. मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहिए.’ आकाश चोपड़ा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर का मौका भी मुश्किल है क्योंकि दीपक चाहर भी टीम में होंगे, दोनों एक से खिलाड़ी हैं. शार्दुल ठाकुर ना तो पहले 6 ओवर में गेंदबाजी करते हैं और ना ही डेथ ओवरों में. जबकि दीपक चाहर पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं. आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतरेगी और उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे स्पिनर होंगे.

संबंधित पोस्ट

સ્મૃતિ મંધાના અને વિરાટ કોહલી વચ્ચે છે ખાસ કનેક્શન, આ વખતે RCBનું સપનું થશે સાકાર!

Admin

નિખાત બાદ લવલીનાએ પણ મેળવ્યો ગોલ્ડ, ભારતનો આ ચોથો ગોલ્ડ

Asia Cup 2023: એશિયા કપ મુશ્કેલીમાં, બાંગ્લાદેશ અને શ્રીલંકાએ UAEમાં રમવાનો કર્યો ઇનકાર

Karnavati 24 News

वेस्ट इंडीज का सफाया करते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान- T20 World Cup की टीम इंडिया हो चुकी है तैयार

Karnavati 24 News

बांग्लादेश का अवांछित विश्व रिकॉर्ड : 6 खिलाड़ी शून्य पर आउट, एक महीने में दूसरी बार, कुल मिलाकर तीसरी बार

Karnavati 24 News

કેપ્ટન બનતાની સાથે જ હાર્દિક પંડ્યાએ તોડી નાખ્યો 9 વર્ષ જુનો રેકોર્ડ

Karnavati 24 News
Translate »