Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशराजनीति

प्रियंका का भाजपा पर बड़ा हमला, बोलीं- बेरोजगारी और महंगाई के आतंक के बारे में क्यों नहीं करते हैं बात ?

विधानसभा चुनाव की लड़ाई पाकिस्तानिस्तान से होकर आतंकवाद पर आ पहुंची है. चुनावों के ऐलान से पहले पाकिस्तानिस्तान और मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र हो रहा था और अब तीन चरण के मतदान हो जाने के बाद आतंकवाद पर खूब चर्चा हो रही है. बीजेपी (भाजपा) आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को लगातार घेरने की प्रयास कर रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी महाहकीकतिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को हरदोई में पूछा कि भाजपा गवर्नमेंट ने पिछले 5 वर्षों में क्या फायदा दिया.

बेरोजगारी के आतंक को करें खत्म
कांग्रेस पार्टी महाहकीकतिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा गवर्नमेंट ने क्या फायदा दिया है ? वे धर्म, पाकिस्तानिस्तान और आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई के आतंक के बारे में बात नहीं करेंगे. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारे दिमाग को धर्म और पाकिस्तानिस्तान की ओर मोड़ते हैं. दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और सपा पर धावा बोला था.
उन्होंने कहा था कि एक ओर कांग्रेस पार्टी महाहकीकतिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फिजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा-पत्र में हमले में शामिल लोगों को छोड़वाने का वादा किया था. ये तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दखल कर दी वरना सभी आतंकवादी मुक्त हो जाते. कांग्रेस पार्टी महाहकीकतिव ने कहा कि पाकिस्तानिस्तान, आतंकवाद और धर्म की बात करने से किसका पेट भर रहा है ? यहां पर बेरोजगारी और महंगाई के आतंक को खत्म करिए. इन बातों से केवल नेताओं का पेट भर रहा है. इससे उन्हें सत्ता मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ करिए इससे इनका पेट भरेगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की गवर्नमेंट आने के 3 घंटे बाद किसानों की कर्जमाफी होना शुरू हो गई. लेकिन यह लोग 5 वर्षों से राज कर रहे हैं. यह किसके लिए गवर्नमेंट चला रहे हैं ? बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए.

संबंधित पोस्ट

ભાજપ કોની બી-ટીમ છે? અમિત શાહના આરોપનો પ્રદ્યોત કિશોર દેબબર્માએ આપ્યો જવાબ

Admin

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने विनय शंकर सहित पांच और नेताओ को दी राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी

Admin

દિલ્હી દારૂ કૌભાંડ કેસ- આવતીકાલે કેસીઆરની પુત્રી કવિતાની ઈડી દ્વારા થશે પૂછપરછ

Karnavati 24 News

अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित के पिता-भाई भाजपा से निष्कासित,राहुल गाँधी ने बीजेपी को घेरा

पंजाब के कपूरथला में नगर निगम ने जनता की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ( SWS ) किया शुरू

Karnavati 24 News

देश में एक्टिव केस फिर एक लाख के पार : WHO ने चेताया- अभी खत्म नहीं हुई महामारी, 110 देशों में फिर बढ़ा संक्रमण

Karnavati 24 News