Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

हैंड ग्रेनेड लेने अयोध्या से फरीदाबाद आया था आतंकी अब्दुल: 1 मार्च का टिकट मिला; हैंडलर जमीन में 2 फीट नीचे दबाकर गया था विस्फोटक – Faridabad News

2 मार्च को फरीदाबाद STF और गुजरात ATS द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी अब्दुल रहमान को कोर्ट में पेश करने के बाद ले जाती टीम। – फाइल फोटो

हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरात ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड) और फरीदाबाद STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 2 मार्च को जिस आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा है, वह 1 मार्च को ही फरीदाबाद आया था। सूत्रों के अनुसार, STF की पूछताछ में पता चला है कि आतंकी उत्तर प्रदे

.

इसकी भनक जब टीमों को लगी तो फरीदाबाद के सोहना रोड पर पाली इलाके से आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी ने यह खुलासा पूछताछ में किया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि अब्दुल 1 साल से आतंकवादियों के संपर्क में था।

2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लेकर जाते गुजरात ATS और फरीदाबाद STF के जवान। – फाइल फोटो

हैंडग्रेनेड लेकर 4 मार्च को वापस पहुंचना था आतंकी अब्दुल रहमान को 4 मार्च को हैंड ग्रेनेड लेकर वापस अयोध्या पहुंचना था। इसके बाद वह अयोध्या में राम मंदिर पर इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही गुजरात ATS और IB को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन और फोटो मिल गई। गुजरात ATS और IB ने फरीदाबाद STF के साथ मिलकर अब्दुल को दबोच लिया।

2 मार्च को गिरफ्तार किया गया आतंकी अब्दुल रहमान। - फाइल फोटो

2 मार्च को गिरफ्तार किया गया आतंकी अब्दुल रहमान। – फाइल फोटो

जमीन में गड्ढे के अंदर छिपाए थे 2 हैंड ग्रेनेड सुरक्षा एजेंसियों ने जब आतंकी अब्दुल को गिरफ्तार किया था, उस समय उसके बैग से 2 हैंड ग्रेनेड मिले थे। आतंकी संगठन के एक हैंडलर ने इन ग्रेनेड्स को पाली बांस रोड के पास जमीन में करीब 2 फीट गड्ढा खोदकर छिपाया था।

आतंकी अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (AQIS) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर हैंड ग्रेनेड को पाली इलाके के बांस रोड के पास खेत में गड्ढा खोदकर छिपाने को कहा था।

लोकेशन देने के बाद हैंडलर फरार अब्दुल रहमान को हैंड ग्रेनेड की लोकेशन देने के बाद हैंडलर फरार हो गया, जिसकी तलाश अभी तक जारी है। अब्दुल रहमान ने लोकेशन पर जाकर उन 2 हैंड ग्रेनेड को गड्ढे से निकालकर अपने बैग में रख लिया था और वहां से निकलने की तैयारी कर रहा था।

फरीदाबाद में पाली के बांस रोड के पास बने इस खंडहर मकान में हैंड ग्रेनेड छिपाए गए थे।

फरीदाबाद में पाली के बांस रोड के पास बने इस खंडहर मकान में हैंड ग्रेनेड छिपाए गए थे।

आतंकी के मोबाइल से खुलेंगे राज STF अब आतंकी अब्दुल रहमान के मोबाइल में मिले सबूतों से कड़ियों को जोड़ने का काम कर रही है। सुरक्षा एंजेसियों ने अब्दुल के पास से गिरफ्तारी के समय 2 मोबाइल फोन बरामद किए थे। दोनों मोबाइल के कॉल रिकार्ड की जांच की जा रही है। जांच टीम को कुछ संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं। ये वीडियो धर्म विशेष को टारगेट करते हुए भावनाएं भड़काने वाले बताए जा रहे हैं।

ट्रेन की एक टिकट भी मिली STF को आतंकी अब्दुल रहमान के पास से एक ट्रेन का टिकट मिला है, जिससे पता चला है कि वह 1 मार्च को अयोध्या कैंट स्टेशन से दिल्ली जंक्शन पहुंचा था। वहां से लोकेशन मिलने पर वह फरीदाबाद के पाली इलाके में हैंडग्रेनेड लेने के लिए पहुंचा था।

2 मार्च को अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के समय गुजरात ATS की टीम के जवान।

2 मार्च को अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के समय गुजरात ATS की टीम के जवान।

2 मार्च को 3 सुरक्षा एजेंसियों ने किया था गिरफ्तार 2 मार्च को 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद 3 सुरक्षा एंजेसियों गुजरात ATS, फरीदाबाद STF और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद के रहने वाले आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को फरीदाबाद STF ने कोर्ट में पेश कर अब्दुल को 10 दिन की रिमांड पर लिया। अब्दुल फरीदाबाद में STF की निगरानी में है, जहां उससे रोजाना पूछताछ की जा रही है।

कौन है AQIS का चीफ AQIS का प्रमुख आतंकी अबू सूफियान झारखंड के चतरा का रहने वाला है। वह झारखंड ATS, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, NIA समेत अन्य एजेंसियों के निशाने पर है और सभी को उसकी तलाश है। अपने कई केसों में ये सुरक्षा एजेंसियां अबू सूफियान को आरोपी बनाकर चार्जशीट भी पेश कर चुकी हैं।

अबू सूफिया पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में जाकर ट्रेनिंग लेने के बाद खुद आतंकी मॉड्यूल के तहत युवाओं को चुनकर उनका ब्रेनवॉश कर आतंकी बनाता है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक की साजिश:हरियाणा-गुजरात पुलिस ने ISI आतंकी पकड़ा; अयोध्या का रहने वाला, दिल्ली के हैंडलर के टच में था

हरियाणा में फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान (19) अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश को अंजाम देने वाला था। वह फैजाबाद से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने ही आया था। वापस लौटकर उसे अटैक करना था। पूरी खबर पढ़ें…

संबंधित पोस्ट

गुजरात में आज गिर फॉरेस्ट की सफारी करेंगे PM: वाइल्ड लाइफ की बैठक के बाद राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे – Gujarat News

Gujarat Desk

वाशिंगटन में संगीत कार्यक्रम में फायरिंग: किशोर की मौत, पुलिस अधिकारी समेत 3 घायल; घटना व्हाइट हाउस से 2 मील की दूरी पर हुई

Karnavati 24 News

अभिनेता कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म

Karnavati 24 News

दो दिन बाद घटे कोरोना के मामले: पिछले 24 घंटे में 6,518 नए मामले, 5 की मौत; महाराष्ट्र में मिले 4 ओमाइक्रोन मरीज

Karnavati 24 News

मुश्किल में ‘लाइगर’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, फिल्म में विदेशी फंडिंग का शक

Admin

कर्नाटक में फिर सुर्खियों में हिजाब: हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची 2 छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया, दोनों घर लौटीं

Karnavati 24 News
Translate »