Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशविदेश

राहुल को भी सीखने की सलाह दे गए, मोदी-शरद पवार की इस दोस्ती का राज क्या है?

देश की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक विपक्षी नेता की खिंचाई की तो दूसरे विपक्षी नेता की दिल खोलकर तारीफ की। आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह दोनों नेता कौन हैं? दरअसल आज संसद में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल

गांधी(Rahul Gandhi) का नाम लिए बगैर उनकी खिंचाई की। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने भी सलाह दे डाली। राहुल गांधी को नसीहत देते हुए पीएम ने कहा कि आपको शरद राव(शरद पवार) से सीखने की जरूरत है। मराठी में राव शब्द को सम्मान सूचक के तौर पर या फिर दोस्ती जताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शरद पवार को प्रधानमंत्री अपने संबोधन में अक्सर शरद राव कहकर ही पुकारते हैं। बारामती में भी जब पीएम आए थे तब भी उन्होंने शरद पवार को शरद राव कहकर ही पुकारा था। तब शरद पवार(Sharad Pawar) और नरेंद्र मोदी की दोस्ती की चर्चा अखबारों और न्यूज़ चैनलों की सुर्खियां बनी थी।
पीएम ने जताया शरद पवार का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में पवार की तारीफ भी की और शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने सदन में, सरकार द्वारा बुलाई गई उस मीटिंग का जिक्र किया, जिसमें शरद पवार की एनसीपी (NCP) और ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) की टीएमसी(TMC) के नेताओं ने शिरकत की थी। हालांकि कांग्रेस ने इस मीटिंग से दूरी बनाकर रखी थी और उसमें शामिल नहीं हुई थी। मोदी ने कहा कि कोरोना(Corona) का खतरा पूरी मानवता पर था लेकिन आपने(राहुल गांधी) इसकी गंभीरता को नहीं समझा।
पवार भी कर चुके हैं पीएम की तारीफ
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। साल 2021 के दिसंबर महीने में पवार ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह जो काम हाथ में लेते हैं उसे नतीजे पर पहुंचाए बिना नहीं रुकते। पवार ने कहा था कि पीएम मोदी की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है, यही उनका पक्ष काफी मजबूत करता है। पवार ने प्रधानमंत्री के कामकाज की शैली की दिल खोलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी किसी भी काम को करने का बहुत प्रयास करते हैं और काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय भी देते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शरद पवार की तारीफ का यह कोई पहला मामला नहीं है। वे इसके पहले भी पवार की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। साल 2019 के दौरान जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी बनाने की जद्दोजहद चल रही थी। उस समय भी पीएम ने पवार की तारीफ करते हुए कहा था कि शरद पवार की पॉलिटिक्स को समझना नामुमकिन है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे पवार को अपना गुरु भी मानते हैं।
जब शरद पवार ने की मोदी की मदद
केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जब साल 2015 में पीएम शरद पवार के गढ़ बारामती आए थे। तब उन्होंने कहा था कि यूपीए शासनकाल में शरद पवार एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने मेरी मदद की थी। उस दौरान पीएम ने यह भी कहा था कि शरद पवार और उनके बीच में 2 से 3 महीने में एक बार बात जरूर होती है। दरअसल तब मोदी कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। यह पवार का ड्रीम प्रोजेक्ट था।पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि हमारी विचारधारा भले ही अलग हो लेकिन लक्ष्य तो देश निर्माण का ही है।

संबंधित पोस्ट

बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा- अगले पीएम बनने के लिए सबसे आगे कौन हैं?

Karnavati 24 News

Russia Ukraine News: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, हम काम करना जारी रखेंगे

Karnavati 24 News

मकर संक्रांति पर हादसों से निपटने के लिए गुजरात में: इंसानों समेत पशु-पक्षियों के लिए 108, फायर, करुणा हेल्पलाइन और विभिन्न एनजीओ तैयार – Gujarat News

Gujarat Desk

महाकुंभ से लौट रहे गुजरातियों की बस ट्रक से टकराई: हादसे में 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल, दाहोद के पल्ली गांव में हुआ हादसा – Gujarat News

Gujarat Desk

नर्मदा परिक्रमा की तैयारियां जोरों पर: 30 लाख श्रद्धालुओं के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 4 एंबुलेंस तैनात – Gujarat News

Gujarat Desk

सूरत में स्कूल बस पर गिरी क्रेन: बड़ा हादसा टला, बस में सवार 25 विद्यार्थी और तीन शिक्षक बाल-बाल बचे – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »