Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

विराट कोहली के बयान से बोर्ड हुआ नाराज,बोर्ड के अधिकारी का आया बयान

फॉर्म में आ चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से रू-ब-रू होने क्या आए उनके एक जवाब ने भारतीय क्रिकेट में नया बखेड़ा ही खड़ा कर दिया। विराट कोहली ने अपनी टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर जो बात कही, उसने नया विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल विराट ने कहा कि जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो मुझे सिर्फ एमएस धोनी को छोड़कर किसी खिलाड़ी ने बात नहीं की। बोर्ड विराट के इस जवाब से नाखुश है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों की ओर से विराट को पूरा समर्थन है। हमें नहीं पता कि वह किस तरह के समर्थन की बात कर रहे थे।

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 44 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। रविवार को सुपर 4 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने अभी तक तीन मैचों में 154 रन बनाए हैं और वह टूर्नमेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

फॉर्म में आना कोहली और टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्हें सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने फोन किया था। कोहली ने भारत-पाक मैच के बाद कहा था, ‘जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक व्यक्ति का फोन आया और मैं उनके साथ खेला हूं। वह इनसान थे महेंद्र सिंह धोनी। बाकी सबके पास मेरा नंबर था लेकिन किसी ने मुझे मेसेज नहीं किया। कई लोगों के पास मेरा नंबर था। कई लोग हैं, जो टीवी पर सलाह देते रहे हैं। ’हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि कोहली को हमेशा बोर्ड में सबका सपॉर्ट था। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने कोहली को ब्रेक भी दिए और हालिया वक्त में उन्होंने काफी आराम भी किया और उन्हें नहीं पता कि आखिर कोहली किस बात की शिकायत कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

रणजी फाइनल में एमपी ने बनाई बढ़त: यश दुबे और शुभम शर्मा ने बनाए शतक, रजत पाटीदार भी खेले अर्धशतक

Karnavati 24 News

विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी

Karnavati 24 News

Irani Cup: યશસ્વી જયસ્વાલનો ડબલ ધમાકો, પહેલા ફટકારી બેવડી સદી અને બાદમાં ફટકારી સદી

Karnavati 24 News

कोहली रुके, फॉलो किए जाने के बाद कैमरापर्सन से सवाल करने लगे

Karnavati 24 News

KKR: શ્રેયસના સ્થાને ઇગ્લેન્ડનો વિસ્ફોટક ઓપનર કોલકત્તામાં સામેલ, 2.8 કરોડમાં ખરીદાયો

Admin

IND Vs AUS / अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में फिर बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया चल सकती है इंदौरवाली चाल

Karnavati 24 News
Translate »