Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

धोखाधड़ी औऱ ठगी का शिकार हुई सनी लियोनी, खुद दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी छलधड़ी औऱ ठगी का शिकार हो चुकी है, इस बारे में उन्होंने स्वयं कहा है। इस बीच सनी लियोनी ने एक ऐप पर गंभीर आरोप भी लग दिए है। अभिनेत्री ने दावा किया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का यूज कर धनी ऐप (Dhani App) के माध्यम 2000 रुपए का लोन भी ले चुके है। जिसके उपरांत से ही उका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम हो चुका है। इस बारे में सनी लियोनी ने ट्वीट कर सूचना भी जारी कर दी है। अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में ये भी बोला है कि इंडिया बुल्स सिक्योरिटी लिमिटेड (Indiabulls Securities) इस मुकदमा में उनकी कोई सहायता नहीं कर रहा है।हालांकि कुछ समय के उपरांत कंपनी ने सनी लियोनी से सम्पर्क किया और उनकी परेशानी का निवारण भी कर लिया है। जिसके उपरांत सनी ने अपने उन ट्वीट्स को डिलीट कर डाला जिसमें उन्होंने अपनी कम्पलेन लिखी थी।

अदाकारा ने किया कम्पलेन भरा ट्वीट, मसला हल होने के बाद कंपनी को कहा थैंक यू: जिसके उपरांत सनी लियोनी ने एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा है इसमें उन्होंने कंपनी को उनकी सहायता करने के लिए शुक्रिया बोला है। सनी ने लिखा थैंक यू IVL सिक्योरिटी, IBहोमलोन्स, CIBIL ऑफीशियल इस परेशानी को हल करने के लिए औऱ मुझे ये भरोसा देने के लिए कि फिर दोबारा ऐसा कभी नहीं होने वाला है। मुझे पता है कि आप सब हम सभी का ख्याल रखते हैं। और आगे भी रखने वाले है। कोई भी इस तरह की समस्या से जूझना नहीं चाहता है।
कम्पलेन में क्या बोली थीं सनी लियोनी?: जिसके पूर्व सनी लियोनी ने ट्वीट किए थे- किसी इडियट ने उनके पैन कार्ड का गलत तरह से उपयोग कर लिया है औऱ 2000 रुपए का लोन भी निकलवा लिया है। इस मुकदमा में कंपनी उनकी सहायता नहीं कर रही है। सनी लियोनी ही नहीं इस तरह के फ्रॉड के तमाम लोग शिकार बन रहे है। कई लोगों की कम्पलेनें ऐसी होती हैं जिसमें बोला जाता है कि उन्होंने तो लोग ही नहीं लिया फिर भी उन्हें नोटिस भेज दिया जाता है। इससे पहले इस तरह की परेशानी में पत्रकार आदित्य कालरा भी पड़ गए थे।

संबंधित पोस्ट

6 महीने की यातनाएं सहीं, अमेरिका पहुंचते ही पकड़ा गया: 35 लाख रुपए लेकर युवक को अवैध रूप से यूएस भेजने वाले दो एजेंटों पर एफआईआर – Gujarat News

Gujarat Desk

आखिर मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर की कौन सी खासियत सबसे अच्छी लगी? जाने

Karnavati 24 News

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अप्रैल में करने जा रहे हैं सगाई, दिसंबर में बजेगा बैंड-बाजा, निकलेगी बारात!

Karnavati 24 News

गुजरात में बने बोर्ड दिखाएंगे भोपाल-इंदौर के लोगों को दिशा: अहमदाबाद एनआईडी ने डिजाइन किए हैं मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाले साइनेज – Gujarat News

Gujarat Desk

पावर सप्लाई बंद, फिर कैसे जला राजस्थानी व्यापारियों का मार्केट: भास्कर पड़ताल में 3 थ्योरी- हादसा, लापरवाही या साजिश, पुलिस जांच भी इन्हीं एंगल पर – Rajasthan News

Gujarat Desk

छेड़छाड़ के आरोपी रिक्शा चालक को 1 साल की कैद: हिम्मत दिखाने के लिए जुर्माने की रकम में से 9 वर्षीय बच्ची को 2000 रुपए का इनाम दिया – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »