Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए जरुरी खबर, एलआईसी का शेयर पाने के लिए 28 फरवरी 2022 है पैन अपडेट करने की समय सीमा

LIC IPO: एलआईसी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल कर दिया है। यदि आप राष्ट्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जरुरी समाचार है। फौरन ये दो कार्य जरुर कर लें। पहला अपने एलआईसी पॉलिसी के साथ अपना पैन नंबर लिंक करा लें तभी आप एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कैटगरी में आवेदन करने के पात्र हो पायेंगे। दूसरा यदि आपने डिमैट एकाउंट नहीं खुलवा रखा है तो फौरन डिमैट एकाउंट खुलवा लें।

28 फरवरी से पहले अपटेड करें पैन एलआईसी ने सेबी के पास जो ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है उसमें कहा गया है कि जो पॉलिसीधारक 28 फरवरी 2022 तक पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक नहीं करता है तो वो रिजर्व कैटगरी में आईपीओ में आवेदन करने का पात्र नहीं होगा। एलआईसी के DRPH के अनुसार, हमारे कॉरपोरेशन का एक पॉलिसीधारक यह सुनिश्चित करेगा कि उसका पैन विवरण हमारे निगम के पॉलिसी रिकॉर्ड में जल्द से जल्द अपडेट किया जाए। एक पॉलिसीधारक जिसने सेबी के साथ इस ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने की तारीख से दो हफ्ते की खत्मि से पहले हमारे निगम के साथ अपना पैन विवरण अपडेट नहीं किया है (यानी, 28 फरवरी, 2022 तक) एक योग्य पॉलिसीधारक के रूप में नहीं बताया जाएगा।
LIC पहले भी कर चुका है अपीलएलआईसी ने एक बयान में कहा कि ऐसे किसी भी पब्लिक इश्यू में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह कंफर्म करना होगा कि उनकी पैन की डिटेल्स कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेटेड हैं। राष्ट्र में किसी भी पब्लिक इश्यू में बुक करने या सदस्यता लेने के लिए आपके पास वैलिड डीमैट खाता होना ही चाहिए और ये एलआईसी के आईपीओ पर भी लागू है। LIC ने अपने बयान में ये भी कहा है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को एडवरटाईजमेंट (एडवर्टाइजमेंट) के जरिये अपने पैन के अपडेट करने की जानकारी दे रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए नो योर कस्टमर (केवाईसी) के नजरिए से बहुत जरूरी है।
LIC भेज रहा ईमेल एसएमएस एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को पैन नंबर पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए लगातार ईमेल और एसएमएस भेज रहा है। जिसमें पैन को अपडेट करने का तरीका भी बताया जा रहा है। एलआईसी के पॉलिसीधारक https://licindia.in या फिर https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाकर पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक कर सकते हैं। लिंक करने के दौरान पॉलिसीधारक अपना पॉलिसी नंबर, पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी अपडेट करना होगा। पॉलिसीधारक ये भी चेक कर सकते हैं कि उनका पैन पॉलिसी के साथ लिंक किया हुआ है या नहीं।
कैसे करें पैन के लिए आवेदनएलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को सूचित किया है कि जिनके पास पैन नंबर नहीं है वे इसके लिए फौरन आवेदन कर सकते हैं। इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/tax-services/apply-for-pan.aspx पर जाकर पैन कार्ड बनाने का तरीका जान सकते हैं। एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को डिमैट एकाउंट नहीं होने पर जल्द खोलने की भी राय दे रहा है,
कब आएगा LIC का आईपीओअगले महीने एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा। गवर्नमेंट की योजना एलआईसी में आईपीओ के जरिए हिस्सेदारी बेचने की है। सेबी से आईपीओ को मंजूली मिलने के बाद एलआईसी के आईपीओ की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

सूरत में स्मीमेर के डॉक्टर ने पानी समझ एसिड पीया: पत्नी ने सफाई के दौरान गलती से टेबल पर रख दी थी बोतल, हालत स्थिर – Gujarat News

Gujarat Desk

स्वामी बोले- सुभाष चंद्र बोस की हत्या की गई थी: कहा- सरकार ने देश की जनता से असली सच छिपाया, PM मोदी ने भी जांच नहीं करवाई – Gujarat News

Gujarat Desk

એલન મસ્ક છોડશે ટ્વિટરના સીઈઓનું પદ, હવે આ મહિલા સંભાળશે કંપનીની કમાન 

Karnavati 24 News

अनंत अंबानी ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियां बचाईं: दोगुनी कीमत दी, मुर्गी लेकर चलते दिखे; जामनगर से 140 किमी द्वारका तक पैदल यात्रा

Gujarat Desk

गर्लफ्रेंड के साथ देर रात सैर पर निकले क्रिस मार्टिन: अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दूसरे दिन मार्टिन ने बुमराह के लिए गाया स्पेशल सॉन्ग – Gujarat News

Gujarat Desk

मालिनी अग्रवाल ने कैसे बनाया भारत का सबसे बड़ा बॉलीवुड न्यूज़ बिज़नेस ‘मिसमालिनी’

Karnavati 24 News
Translate »