Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

सुबह के 5.30 बजे अटैक के ऑर्डर देंगे राष्ट्रपति पुतिन, दुनिया में मचा हड़कंप, यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करेगा रूस

यूक्रेन पर अब रूस का अटैक तय है. यूक्रेन में इसको लेकर डर का माहौल भी है. क्योंकि यूक्रेन की ताकत रूस के आगे कुछ नहीं. हालांकि उनके हौसले बड़े बुलंद हैं. वो लगातार इसी हौसले की बात भी कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी अटैक को लेकर कल प्रातः काल रूसी समय मुताबिक 3 बजे हमले का ऑर्डर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से दिया जा सकता है. द सन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन पर कल हिंदुस्तानीय समयनुसार प्रातः काल के 5.30 बजे रूस हमला कर सकता है. पहले ही अमेरिका इस बात को लेकर आगाह करता रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूस के निशाने पर पहला शहर मरियापोल होगा. यह शहर रूस से केवल 48 किलोमीटर दूर है.
बॉर्डर फील्ड पर बनाए हॉस्पिटल
यूक्रेन से युद्ध के लिए रूस की तैयारी अब आखिरी चरण में है. समाचारों के मुताबिक रूस की सेना बॉर्डर पर फील्ड हॉस्पिटल बना रही है. यूक्रेन से सटे बॉर्डर बेलगोरोद में ये फील्ड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. ट्रेन के जरिये हॉस्पिटल का सामान बेलगोरोद पहुंचा है. फील्ड हॉस्पिटल में ही युद्ध में घायल जवानों का ईलाज किया जाएगा.
स्थान-स्थान पर इसकैंरेट मिसाइल तैनात
बिना यूक्रेन में घुसे उसे रूस तहस-नहस कर सकता है. रूस ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है. रूस की तरफ से स्थान-स्थान पर घातक इसकैंरेट मिसाइल बिग्रेड की तैनाती की गई है. रूस एक घंटे के भीतर चार सौ इसकैंरेट मिसाइल दाग सकता है. इन मिसाइलों की रेंज बड़ी घातक मानी जाती है. कहा जा रहा है कि रूसी मिसाइल 95 फीसदी तक यूक्रेन के इलाकों को तबाह कर सकती है.
यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार रूस: नाटो
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो का बड़ा बयान सामने इनकमा है. नाटो की तरफ से कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. नाटा ने कहा है कि कोल्ड वॉर के बाद ये सबसे बड़ी तैनाती है. जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स रूसी हमले के बढ़ते डर के बीच अब मॉस्को पहुंच गए हैं. इससे पहले वह यूक्रेन गए थे.

संबंधित पोस्ट

ट्रेनों की लेतलतीफी शुरू: उत्तर भारत में ठंड-कोहरे से यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनें 1 से 5 घंटे तक लेट, बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन 5 घंटे देरी से सूरत पहुंची

Admin

यूक्रेन के पर कभी भी हमला कर सकता है रूस, विस्फोटकों की गड़गड़ाहट शुरू, बाइडेन करेंगे पुतिन से बात

Karnavati 24 News

ब्रिटेन में ‘रेड’ अलर्ट: ब्रिटिश सैनिकों को तैयार रहने का दिया आदेश, बाढ़ के साथ आ सकती है प्रलयंकारी तूफ़ान; 167 उड़ानें रद्द

Karnavati 24 News

रूस पर आर्थिक हमले की तैयारी: नाटो शिखर सम्मेलन में बिडेन ने कहा- रूस को जी20 से बाहर निकालो; यह उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से काट देगा

Karnavati 24 News

बिडेन का पर्यावरण बचाने का बड़ा फैसला: पर्यावरण नीति के अहम हिस्से बहाल, ट्रंप ने विकास का हवाला देकर रोका था

Karnavati 24 News

चीन में कोरोना ने रोकी जिंदगी की रफ्तार: 73 साल में पहली बार नहीं मनाया गया मई दिवस, शंघाई में टेस्टिंग के लिए निकले लोग