Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

सुबह के 5.30 बजे अटैक के ऑर्डर देंगे राष्ट्रपति पुतिन, दुनिया में मचा हड़कंप, यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करेगा रूस

यूक्रेन पर अब रूस का अटैक तय है. यूक्रेन में इसको लेकर डर का माहौल भी है. क्योंकि यूक्रेन की ताकत रूस के आगे कुछ नहीं. हालांकि उनके हौसले बड़े बुलंद हैं. वो लगातार इसी हौसले की बात भी कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी अटैक को लेकर कल प्रातः काल रूसी समय मुताबिक 3 बजे हमले का ऑर्डर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से दिया जा सकता है. द सन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन पर कल हिंदुस्तानीय समयनुसार प्रातः काल के 5.30 बजे रूस हमला कर सकता है. पहले ही अमेरिका इस बात को लेकर आगाह करता रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूस के निशाने पर पहला शहर मरियापोल होगा. यह शहर रूस से केवल 48 किलोमीटर दूर है.
बॉर्डर फील्ड पर बनाए हॉस्पिटल
यूक्रेन से युद्ध के लिए रूस की तैयारी अब आखिरी चरण में है. समाचारों के मुताबिक रूस की सेना बॉर्डर पर फील्ड हॉस्पिटल बना रही है. यूक्रेन से सटे बॉर्डर बेलगोरोद में ये फील्ड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. ट्रेन के जरिये हॉस्पिटल का सामान बेलगोरोद पहुंचा है. फील्ड हॉस्पिटल में ही युद्ध में घायल जवानों का ईलाज किया जाएगा.
स्थान-स्थान पर इसकैंरेट मिसाइल तैनात
बिना यूक्रेन में घुसे उसे रूस तहस-नहस कर सकता है. रूस ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है. रूस की तरफ से स्थान-स्थान पर घातक इसकैंरेट मिसाइल बिग्रेड की तैनाती की गई है. रूस एक घंटे के भीतर चार सौ इसकैंरेट मिसाइल दाग सकता है. इन मिसाइलों की रेंज बड़ी घातक मानी जाती है. कहा जा रहा है कि रूसी मिसाइल 95 फीसदी तक यूक्रेन के इलाकों को तबाह कर सकती है.
यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार रूस: नाटो
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो का बड़ा बयान सामने इनकमा है. नाटो की तरफ से कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. नाटा ने कहा है कि कोल्ड वॉर के बाद ये सबसे बड़ी तैनाती है. जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स रूसी हमले के बढ़ते डर के बीच अब मॉस्को पहुंच गए हैं. इससे पहले वह यूक्रेन गए थे.

संबंधित पोस्ट

श्रीलंका में संकट: देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने संभाला वित्त मंत्रालय, राष्ट्रपति ने ली शपथ

Karnavati 24 News

बिडेन ने अमेरिकी कांग्रेस से यूक्रेन के लिए 33 अरब डॉलर मांगे, रूसी सेना ने कीव में 3 मिसाइल दागीं

Karnavati 24 News

चीन में कोरोना ने रोकी जिंदगी की रफ्तार: 73 साल में पहली बार नहीं मनाया गया मई दिवस, शंघाई में टेस्टिंग के लिए निकले लोग

रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट: रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी की, खार्किव शहर में गोलाबारी में पांच की मौत, 13 घायल

Karnavati 24 News

यूक्रेन पर हमले का लाइव 31वां दिन: रूस का दावा- यूक्रेन में हमारे सैन्य अभियान का पहला चरण समाप्त हो गया है; अब डोनबास पर ध्यान दें

Karnavati 24 News

नाइजीरिया में चर्च पर हमला: प्रार्थना के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां, 50 की मौत; और बढ़ सकता है आंकड़ा

Karnavati 24 News