Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

झांसी में बोले CM योगी, गजवा ए हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा

यूपी में चुनाव हैं और सभी कद्दावर नेता पूरे दम-खम के साथ मैदान में तैयार हैं. प्रदेश में लगातार रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े-बड़े वादे और दावे किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी रानी लक्ष्मी बाई के गढ़ झांसी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पौराणिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोए माँ कात्यायनी देवी की कृपाभूमि व महान क्रान्तिकारियों की तपस्थली

क्रांतिभूमि कानपुर शरीरात में आज मुझे पुनः मौजूद होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. भाजपा की डबल इंजन की गवर्नमेंट में कानपुर शरीरात संवर रहा है, निखर रहा है. भाजपा गवर्नमेंट बिना भेदभाव के गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में अहर्निश काम कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे लिए सत्ता प्रदेश की विकास यात्रा का संकल्प है. हर भूखे को भोजन मौजूद हो , इस हेतु डबल इंजन की गवर्नमेंट संकल्पित है. कानपुर शरीरात में देशीय खाद्य सुरक्षा योजना के भीतर कुल 3,44,186 राशन कार्ड धारक अंत्योदय का प्रत्यक्ष सुबूत हैं. जनपद कानपुर शरीरात में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में 1,79,318 लावजन्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मौजूद कराकर भाजपा की डबल इंजन गवर्नमेंट ने उनके दुःसाध्य जीवन को मधुमास के सरस उत्सव में परिवर्तित किया है. सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हेतु डबल इंजन की भाजपा गवर्नमेंट प्रतिबद्ध है. सौभाग्य योजना के अनुसार कानपुर शरीरात में कुल 92,000 लावजन्थियों को विद्युत संयोजन प्रदान कर फायदाान्वित किया जाना हमारी प्रतिबद्धता का सुबूत है. मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश और शिवपाल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डकैती में चाचा-भतीजा की बराबर भागीदारी.
झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गजवा-ए-हिंद का जिक्र करने के प्रश्न पर कहा कि जो लोग तालिबान बनाने का सपना देख रहे हैं, दंगाराज लाने का सपना देख रहे हैं, आधी आबादी को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं. उनसे तो यही बोलना पड़ेगा कि गजवा ए हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

संबंधित पोस्ट

બીજેપી ધારાસભ્યના પુત્રના ઘરે દરોડા, જપ્ત કરવામાં આવ્યા 6 કરોડ રૂપિયા

Admin

રાહુલ ગાંધી આજે સુરત કોર્ટમાં આપશે હાજરી, પ્રિયંકા ગાંઘી પણ રહી શકે છે હાજર

Admin

ગુજરાત સરકારનું સરાહનીય પગલુઃ માત્ર તાલીમ જ નહીં પરંતુ વેપાર શરૂ કરી શકે તે માટે રૂ. 30 હજારની લોન પણ મળશે

Admin

प्रयागराज : सीएम योगी की जनसभा के साथ ही आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार

Admin

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा बेठक

Admin

आपका वोट 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएगा: अमित शाह

Admin