Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

झांसी में बोले CM योगी, गजवा ए हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा

यूपी में चुनाव हैं और सभी कद्दावर नेता पूरे दम-खम के साथ मैदान में तैयार हैं. प्रदेश में लगातार रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े-बड़े वादे और दावे किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी रानी लक्ष्मी बाई के गढ़ झांसी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पौराणिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोए माँ कात्यायनी देवी की कृपाभूमि व महान क्रान्तिकारियों की तपस्थली

क्रांतिभूमि कानपुर शरीरात में आज मुझे पुनः मौजूद होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. भाजपा की डबल इंजन की गवर्नमेंट में कानपुर शरीरात संवर रहा है, निखर रहा है. भाजपा गवर्नमेंट बिना भेदभाव के गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में अहर्निश काम कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे लिए सत्ता प्रदेश की विकास यात्रा का संकल्प है. हर भूखे को भोजन मौजूद हो , इस हेतु डबल इंजन की गवर्नमेंट संकल्पित है. कानपुर शरीरात में देशीय खाद्य सुरक्षा योजना के भीतर कुल 3,44,186 राशन कार्ड धारक अंत्योदय का प्रत्यक्ष सुबूत हैं. जनपद कानपुर शरीरात में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में 1,79,318 लावजन्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मौजूद कराकर भाजपा की डबल इंजन गवर्नमेंट ने उनके दुःसाध्य जीवन को मधुमास के सरस उत्सव में परिवर्तित किया है. सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हेतु डबल इंजन की भाजपा गवर्नमेंट प्रतिबद्ध है. सौभाग्य योजना के अनुसार कानपुर शरीरात में कुल 92,000 लावजन्थियों को विद्युत संयोजन प्रदान कर फायदाान्वित किया जाना हमारी प्रतिबद्धता का सुबूत है. मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश और शिवपाल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डकैती में चाचा-भतीजा की बराबर भागीदारी.
झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गजवा-ए-हिंद का जिक्र करने के प्रश्न पर कहा कि जो लोग तालिबान बनाने का सपना देख रहे हैं, दंगाराज लाने का सपना देख रहे हैं, आधी आबादी को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं. उनसे तो यही बोलना पड़ेगा कि गजवा ए हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

संबंधित पोस्ट

देहरादून : मार्च में गैरसैंण में बजट सत्र कराने की तैयारियां शुरू करी गयी

Admin

सिद्धू सरेंडर से पहले सुप्रीम कोर्ट में:अर्जी लगाई, कहा- बीमार हूं

Karnavati 24 News

शिवसेना में पहले भी बगावत: 2014 में बीजेपी के साथ नहीं गए तो पार्टी तोड़ने को तैयार थे शिंदे गुट, उद्धव को झुकना पड़ा

Karnavati 24 News

रामनगरी अयोध्या में आज जलेंगे 18 लाख दिए, प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचेंगे

Admin

बिहार के लोग अतुलनीय योगदान दे रहे हैं, पीएम मोदी ने राज्य दिवस पर कामना की

Karnavati 24 News

Chansma: गुजरात गौरव यात्रा का चानसमा में किया स्वागत और सभा

Admin
Translate »