स्टार () की फिल्म (Bachchhan Paandey) का फैन्स लंबे समय से इन्तजार कर रहे हैं. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है तभी से फैन्स इसका बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. अब यह फिल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. बच्चन पांडे का ट्रेलर के रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार ने फिल्म से अपने घातक लुक वाला नया पोस्टर ( New Poster) शेयर किया है. अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को रिलीज करते हुए बताया है कि बच्चन पांडे का ट्रेलर 18 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रहा है. इस पोस्टर पर एक लाइन लिखी है, मुझे भाई नहीं, गॉडफारेट बोलते हैं.
पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, यह एक ऐसा कैरेक्टर है जिसमें किसी रंगों की दुकान से ज्यादा रंग हैं. बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सब के लिए रेडी है. कृपया उसे अपना पूरा प्यार दें. बता दें कि अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में , , अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य किरदारओं में हैं. फरहद सामजी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार की बात करें तो इससे पहले वह सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आए थे. बच्चन पांडे के बाद अक्षय कुमार पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षा बंधन, ओह माय गॉड 2, मिशन सिंड्रेला, गोरखा और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.