Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

ये है मिडरेंज में एक आकर्षक लुक और अच्छे कैमरे वाला फोन

विस्तार ओप्पो के नए स्मार्टफोन की आठ फरवरी को पहली सेल हुई है। Oppo Reno 7 Pro 5G को भारत में Oppo Reno 7 5G के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo Reno 7 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 1200 Max प्रोसेसर और 12 जीबी रैम है। Oppo Reno 7 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में Mi 11X, Realme GT Master Edition और OnePlus Nord 2 से होगा। वहीं Oppo Reno 7 Pro 5G का मुकाबला

Samsung 20 FE 5G, Mi 11i HyperCharge और Realme GT जैसे फोन से होगा। Oppo Reno 7 Pro 5G के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोन को एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है Oppo Reno 7 Pro 5G? विज्ञापन if(typeof is mobile !=undefined is mobile()){ googletag.cmd.push(function() { googletag.display(div-gpt-ad-1514643645465-2); });} Oppo Reno 7 Pro 5G Review: डिजाइन OPPO Reno 7 Pro – फोटो : प्रदीप पाण्डेय Oppo Reno 7 Pro 5G Review: डिस्प्ले Oppo Reno 7 Pro 5G – फोटो : प्रदीप पाण्डेय इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यूट्यूब से लेकर अमेजन प्राइम या नेटफ्लिक्स तक के वीडियो देखने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। स्क्रॉलिंग बढ़िया है, हालांकि OPPO Reno 7 Pro को जिस प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है, उसके हिसाब से ओप्पो को डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz देना चाहिए। डिस्प्ले का ऑटोब्राइटनेस बढ़िया काम करता है। हमने फोन को रिव्यू के दौरान ऑटो ब्राइटनेस मोड पर ही रखा था, हमें कोई समस्या नहीं हुई।Oppo Reno 7 Pro 5G Review: कैमरा Oppo Reno 7 Pro 5G – फोटो : प्रदीप पाण्डेय Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कलर टेंपरेचर के लिए भी एक सेंसर दिया गया है। OPPO ने अपने इस फ्लैगशिप फोन के लिए RGBW सेंसर को विशेष तौर पर कस्टमाइज किया है ताकि यूजर्स को फोन के कैमरे के साथ बेस्ट कलर मिल सके। फोन के साथ खासतौर पर RGBW सेंसर मिलेगा। OPPO Reno 7 Pro के साथ DSLR जैसे पोट्रेट मोड का दावा किया जा रहा है। यूजर्स को डेफ्थ ऑफ फील्ड को मैनेज करने के लिए f/0.95 से f/16 तक का विकल्प मिलेगा। Sony IMX766 सेंसर इससे पहले OnePlus 9RT में भी देखने को मिला था। कैमरे के साथ ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन ना देकर ओप्पो ने निराश किया है। कैमरे के साथ AI हाईलाइट वीडियो से लेकर बोकेह फ्लेयर पोट्रेट फिल्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अपर्चर को एडजस्ट करने का विकल्प मिलता है जो कि बड़ी बात है।यह फीचर फ्रंट और रियर दोनों कैमरे के साथ मिलता है। डुअल वीडियो, एक्सपर्ट, स्लो मोशन जैसे वीडियो मोड भी मिलते हैं। पर्याप्त रौशनी में Oppo Reno 7 Pro अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। तस्वीरों में डीटेल और कलर्स अच्छे होते हैं। कमरे की रौशनी में तस्वीरों के साथ न्वाइज देखने को मिलती है।अल्ट्रा वाइड लेंस अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं। जबकि मैक्रो शॉट और रेगुलर में कलर्स को लेकर फर्क महसूस किया जा सकता है। बोकेह फिल्टर अपना काम बखूबी करता है। Oppo Reno 7 Pro से आप 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। यदि आप 60fps पर रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको 1080 पिक्सल का ही विकल्प मिलेगा।Oppo Reno 7 Pro 5G Review: परफॉर्मेंस Oppo Reno 7 Pro 5G – फोटो : प्रदीप पाण्डेय Oppo Reno 7 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक 1200-Max प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। प्रोसेसर के साथ AI Deblur का सपोर्ट मिलता है जो कि सेल्फी और पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। इसे लेकर दावा है कि रेगुलर वीडियो में HDR जैसा इफेक्ट दिखेगा। फोन के साथ 12 जीबी रैम मिलती है जिसे आप अतिरिक्त 7 जीबी बढ़ा सकते हैं।रैम को बढ़ाने के लिए मैनुअल विकल्प मिलता है जिसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। तो कुल मिलाकर आपको 19 जीबी रैम मिलती है। फोन के साथ मिलने वाला ColorOS 12, एंड्रॉयड 11 पर आधारित है, ना कि एंड्रॉयड 12 पर। इसमें कई सारे प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं। फोन में Omoji मिलता है जो कि एपल के Memoji जैसा है। डिस्प्ले के साथ डबल टैप वेकअप मिलता है। रिव्यू के दौरान फोन के गर्म होने जैसी कोई दिक्कत नहीं आई। Oppo Reno 7 Pro 5G Review: बैटरी और कनेक्टिविटी Oppo Reno 7 Pro 5G – फोटो : प्रदीप पाण्डेय Oppo Reno 7 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 180 ग्राम है। फोन की बैटरी लाइफ काबिल-ए-तारीफ है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप करीब 20 घंटे तक लगातार HD वीडियो देख सकेंगे। रेगुलर यूज में आपको दो दिनों का बैकअप आराम से मिल जाएगा। चार्जिंग फास्ट है। फोन को एक घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए फोन के साथ बॉक्स में 65W का SuperVOOC एडाप्टर और 6.5एम्पियर का टाईप-सी केबल मिलता है। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो Oppo Reno 7 Pro के साथ आपको बढ़िया लुक, फ्लैट डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर और बेहतर कैमरा मिलता है। बैटरी लाइफ और चार्जिंग भी कमाल की है, लेकिन डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट कम देकर ओप्पो ने जरूर निराश किया है। इस रेंज में कई ऐसे फोन मौजूद हैं जिनके साथ हाई रिफ्रेश रेट मिल रहा है। इस रेंज में टेलीफोटो लेंस वाले फोन भी मौजूद हैं। विज्ञापन if(typeof app adv status !==undefined && app adv status == disable){ if(typeof is mobile !=undefined && is mobile()){googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-1517823702248-0”); });} } फोन के साथ आपको एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन मिलेगी। फोन का किनारा आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन वाला है। फोन के रियर कैमरे के साथ लाइट दी गई है जो कि चार्जिंग के दौरान जलती है जिससे फोन के चार्ज होने के बारे में जानकारी मिलती है। यह लाइट नोटिफिकेशन आने पर भी जलती है। OPPO Reno 7 Pro की डिजाइन को कंपनी ने ओप्पो ग्लो डिजाइन नाम दिया है।फोन के बैक पैनल फ्रोस्टेड ग्लास है जो कि सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है। फोन कि थिकनेस, एंगल और पैटर्न के लिए OPPO ने 3,000 से अधिक टेस्ट किए हैं। रियर कैमरे की डिजाइन को ओप्पो ने ट्विन मून नाम दिया है। फोन के बैक पैनल पर स्क्रैचप्रूफ है। इसके अलावा इस पर फिंगरप्रिंट्स भी नहीं आते हैं। फोन 7.45एमएम पतला है और इसका कुल वजन 180 ग्राम है। कुल मिलाकर कहें तो OPPO Reno 7 Pro वास्तव में एक आकर्षक फोन है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यूट्यूब से लेकर अमेजन प्राइम या नेटफ्लिक्स तक के वीडियो देखने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। स्क्रॉलिंग बढ़िया है, हालांकि OPPO Reno 7 Pro को जिस प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है, उसके हिसाब से ओप्पो को डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz देना चाहिए। डिस्प्ले का ऑटोब्राइटनेस बढ़िया काम करता है। हमने फोन को रिव्यू के दौरान ऑटो ब्राइटनेस मोड पर ही रखा था, हमें कोई समस्या नहीं हुई।Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कलर टेंपरेचर के लिए भी एक सेंसर दिया गया है। OPPO ने अपने इस फ्लैगशिप फोन के लिए RGBW सेंसर को विशेष तौर पर कस्टमाइज किया है ताकि यूजर्स को फोन के कैमरे के साथ बेस्ट कलर मिल सके। फोन के साथ खासतौर पर RGBW सेंसर मिलेगा। OPPO Reno 7 Pro के साथ DSLR जैसे पोट्रेट मोड का दावा किया जा रहा है। यूजर्स को डेफ्थ ऑफ फील्ड को मैनेज करने के लिए f/0.95 से f/16 तक का विकल्प मिलेगा। Sony IMX766 सेंसर इससे पहले OnePlus 9RT में भी देखने को मिला था। कैमरे के साथ ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन ना देकर ओप्पो ने निराश किया है। कैमरे के साथ AI हाईलाइट वीडियो से लेकर बोकेह फ्लेयर पोट्रेट फिल्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अपर्चर को एडजस्ट करने का विकल्प मिलता है जो कि बड़ी बात है।यह फीचर फ्रंट और रियर दोनों कैमरे के साथ मिलता है। डुअल वीडियो, एक्सपर्ट, स्लो मोशन जैसे वीडियो मोड भी मिलते हैं। पर्याप्त रौशनी में Oppo Reno 7 Pro अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। तस्वीरों में डीटेल और कलर्स अच्छे होते हैं। कमरे की रौशनी में तस्वीरों के साथ न्वाइज देखने को मिलती है।अल्ट्रा वाइड लेंस अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं। जबकि मैक्रो शॉट और रेगुलर में कलर्स को लेकर फर्क महसूस किया जा सकता है। बोकेह फिल्टर अपना काम बखूबी करता है। Oppo Reno 7 Pro से आप 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। यदि आप 60fps पर रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको 1080 पिक्सल का ही विकल्प मिलेगा।Oppo Reno 7 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक 1200-Max प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। प्रोसेसर के साथ AI Deblur का सपोर्ट मिलता है जो कि सेल्फी और पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। इसे लेकर दावा है कि रेगुलर वीडियो में HDR जैसा इफेक्ट दिखेगा। फोन के साथ 12 जीबी रैम मिलती है जिसे आप अतिरिक्त 7 जीबी बढ़ा सकते हैं।रैम को बढ़ाने के लिए मैनुअल विकल्प मिलता है जिसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। तो कुल मिलाकर आपको 19 जीबी रैम मिलती है। फोन के साथ मिलने वाला ColorOS 12, एंड्रॉयड 11 पर आधारित है, ना कि एंड्रॉयड 12 पर। इसमें कई सारे प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं। फोन में Omoji मिलता है जो कि एपल के Memoji जैसा है। डिस्प्ले के साथ डबल टैप वेकअप मिलता है। रिव्यू के दौरान फोन के गर्म होने जैसी कोई दिक्कत नहीं आई।

संबंधित पोस्ट

Nokia G22: બજેટ સ્માર્ટફોન લોન્ચ, 5050mAh પાવરફુલ બેટરી સાથે મળશે બેસ્ટ ફીચર્સ

Admin

स्नैपचैट यूजर्स से लिया जाएगा शुल्क: ऐप का उपयोग करने के लिए प्रति वर्ष 3700 रुपये का भुगतान किया जा सकता है, आगामी सदस्यता योजना

Karnavati 24 News

मई ऑटो बिक्री के आंकड़े: टाटा मोटर्स के 3 गुना ज्यादा बिके वाहन, मारुति मिनी कारों की बिकी 17408 यूनिट

Karnavati 24 News

Apple इस साल लॉन्च करेगी दमदार प्रोडक्ट्स, iPhone 14 और नए iPad Pro के साथ होंगे ये गैजेट्स शामिल

Karnavati 24 News

अगले हफ्ते भारत में आ रही है Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज, 60000 रुपए होगी शुरूआती कीमत

Karnavati 24 News

वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार: मौत के 5 घंटे बाद क्षतिग्रस्त हुई इंसान की आंखें, वैज्ञानिकों ने लौटाई रोशनी

Karnavati 24 News