Pro।Kabaddi।League।Season।।: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro।Kabaddi।League) सीजन । के 107वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna।Pirates) ने पुनेरी पलटन (Puneri।Paltan) को हराकार प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर लिया. इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पायरेट्स पहली टीम बन गई है. मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने एक-एक अंक के लिए संघर्ष किया लेकिन फिर पटना ने एक अंक की बढ़त के साथ पहले हाफ को खत्म किया. दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन हर विभाग में पटना से पीछे रही और 43।26 से मुकाबला हार गई. ये पटना के इस सीजन की 13वीं जीत है.
प्लेऑप्स में पहुंची पटना पायरेट्स
इस मुकाबले में सचिन तंवर (Sachin।Tanwar) को पलटन ने रोकने में सफलता हासिल की लेकिन गुमान सिंह (Guman।Singh) ने रेड में अंक हासिल कर टीम को आगे रखा. गुमान सिंह मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी रहे और 13 अंक बटोरे. पलटन की ओर से असलम इनामदार (Aslam।Inamdar) ने । अंक हासिल किए, जबकि डिफेंस में मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza।Chiyaneh) ने । खिलाड़ियों को मैट से बाहर किया. इस मैच में दो बड़े खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके. पहले पटना पायरेट्स की कप्तान प्रशांत राय (Prashant।Rai) और दूसरे पुनेरी पलटन के डिफेंडर अभिनेश नादराजन (Abhinesh।Nadrajan).
पटरी पर लौटी नवीन एक्सप्रेस
इससे पहले बंगाल वॉरियर्स (Bengal।Warriors) और दंबग दिल्ली (Dabang।Delhi) के बीच खेले गए मुकाबले 39।39 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस टाई ने बंगाल वॉरियर्स की प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल कर दिया. अगर प्लेऑफ्स में जगह बनानी है, तो अब उन्हें बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर मौजूद है और प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पहले हाफ तक स्कोर दबंग दिल्ली के पक्ष में 19।18 से रहा. दूसरे हाफ में भी दोनों के बीच एक एक अंक के लिए संघर्ष जारी रही और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हो गया.
टाई से बंगाल की राह मुश्किल
इस मैच में दोनों टीम के दिग्गज रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 16।16 अंक बटोरे. हालांकि रेडिंग विभाग में दिल्ली के विजय (Vijay) ने नवीन कुमार (Naveen।Kumar) का पूरा साथ दिया लेकिन मनिंदर सिंह (Maninder।Singh) अकेले रेड करते रहे. इस मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर अमित निरवाल (Amit।Nirwal) और दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल (Joginder।Narwal) ने ।।। टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो मनिंदर सिंह ने सीजन का 14वां सुपर 10 पूरा किया. नवीन कुमार भी । सुपर 10 लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. जबकि रण सिंह (Ran।Singh), मंजित छिल्लर (Manjeet।Chhillar) और अबोजर मिघानी (Abozar।Mighani) ने ।।। टैकल अपने नाम किए./।