Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

Ayurvedic Tips: आयुर्वेदिक तरीके से खाएं पनीर, मिलेगा पूरा पोषण और स्वाद

Ayurvedic।Tips।To।Eat।Paneer: पनीर खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. यह खाने में टेस्टी भी होता है और सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. स्वाद बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के पकवान बनाकर पनीर का उपयोग किया जाता है. यदि आप भी पनीर के शौकीन हैं और इसका पूरा फायदा लेना चाहते हैं तो इसे खाने की सही विधि आपको जरूर जाननी चाहिए. यहां हम आपके लिए पनीर खाने की आयुर्वेदिक विधि लेकर आए हैं. ताकि पनीर का स्वाद भी मिले और पूरा पोषण भी.

पनीर खाने की आयुर्वेदिक विधि आयुर्वेद के अनुसार पनीर को बिना किसी चीज में मिक्स किए ऐसे ही खाना चाहिए. यानी खालिस पनीर खाना अधिक लाभकारी होता है. आप इसमें मीठापन बढ़ाने के लिए चीनी का उपयोग कर सकते हैं. या फिर तीखा स्वाद पाने के लिए काली मिर्च पाउडर का उपयोग करें. लेकिन नमक के साथ कभी भी पनीर नहीं खाना चाहिए.क्योंकि जब कोई भी डिश तैयार करते समय पनीर के साथ नमक का उपयोग किया जाता है तो यह लिवर और स्किन की बीमारियों को बढ़ाने का काम करता है. दरअसल आयुर्वेद में दूध से बनी किसी भी वस्तु को नमक के साथ खाने की मनाही है. सिर्फ छाछ का उपयोग नमक के साथ किया जा सकता है, वह भी तब जब आप इसे जीरा, कालानमक और हींग जैसे मसालों के साथ तड़का लगाकर तैयार करते हैं.
सेहत के लिए अच्छे नहीं पनीर से बने ये फूड्स
यदि आप स्वस्थ शरीर और सुंदर त्वचा की चाहत रखते हैं तो पालक पनीर, शाही पनीर, कढ़ाई पनीर से लेकर पनीर पकौड़ा और ऐसे ही कई आइटम, जिन्हें पनीर के साथ नमक मिलाकर तैयार किया जाता है. इन सभी का मोह आपको त्यागना होगा. हालांकि सुबह या दोपहर के नाश्ते में आप प्लेन पनीर का उपयोग करके अपनी सेहत और सुंदरता दोनों में गजब का निखार ला सकते हैं. क्योंकि पनीर शरीर को ताकत देता है. हड्डियों को मजबूत बनाता है और त्वचा को आंतरिक रूप से मॉइश्चराज करता है.

संबंधित पोस्ट

मानस नेशनल पार्क : 500 वर्ग किलोमीटर में फैली इस प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ़ उठाइये

Karnavati 24 News

रोजाना चार से पांच काजू खाने से आपके शरीर को मिलेंगे अनेक सेहतमंद लाभ

Admin

कॉफी से बना ये होममेड हेयर मास्क बढ़ाएगा आपके बालों की सुंदरता, ऐसे करें इस्तेमाल

Karnavati 24 News

इन 6 चीज़ो से बनाए मांसपेशियों को स्वस्थ्य और मज़बूत

Karnavati 24 News

सर्दियों में रोजाना करें लहसुन का सेवन, इससे मिलेंगे अनेक चमत्कारी फायदे

Admin

मंकीपॉक्स वायरस को भारतीय वैज्ञानिकों ने किया अलग, वैक्सीन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है

Karnavati 24 News