Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IPL 2022: अपनी गेंदों से फिर बरपाएगा श्रीसंत! मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड, जानें कितना रखा बेस प्राइस

श्रीसंत ने आखिरी बार 2013 में आईपीएल में कदम रखा था लेकिन फिर वह स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए थे और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे.
भारत के लिए खेल चुके और स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने आईपीएल 2022(IPL 2022) की नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है. श्रीसंत आईपीएल में आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेले थे और इसी टीम से खेलते हुए वह 2013 में फिक्सिंग के मामले में फंसे थे. उनके साथ इसी टीम के दो और खिलाड़ी फिक्सिंग के मामले में फंसे थे. आईपीएल के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 12 और 13 फरवरी को होने वाली इस नीलामी से पहले हालांकि इस लिस्ट में कटौती की जाएगी.

श्रीसंत पर आईपीएल में फंसने के बाद बीसीसीआई ने अजीवन प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उन्होंने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी. वह सुप्रीम कोर्ट तक गए. इसके बाद उनको राहत मिली थी और उन पर से लगा अजीवन प्रतिबंध लगा हटा दिया था.

घरेलू क्रिकेट में की वापसी
बैन हटने के बाद श्रीसंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. उन्होंने 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 की नीलामी में भी अपना नाम रखा था लेकिन उन्हें मायूसी मिली थी. उस समय उन्होंने 75 लाख बेस प्राइस रखी थी.

श्रीसंत का आईपीएल करियर
श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब से की थी. इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स के लिए खेले. ये टीम फिर आईपीएल से हट गई थी. श्रीसंत इसके बाद राजस्थान पहुंचे थे. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के लिए 27 वनडे मैचों में 87 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में उन्होंने भारत के लिए 53 मैच खेले हैं और 75 विकेट लिए हैं. उनका टी20 करियर देखा जाए तो वह भारत के लिए 10 मैच खेले हैं और सात विकेट लेने में सफल रहे हैं. भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था और फिर 2011 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था. श्रीसंत दोनों विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

भारत में होगा आईपीएल
कोविड के कारण आईपीएल के आयोजन पर कई संशय है. समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार को बताया है कि बीसीसीआई लीग के आगामी सीजन को भारत में कराएगा. बीसीसीआई इस संस्करण को मुंबई के तीन स्टेडियमों में आयोजित कराने पर विचार कर रहे हैं. उसने हालांकि यूएई और साउथ अफ्रीका को भी विकल्प के तौर पर रखा है.

संबंधित पोस्ट

KKR: શ્રેયસના સ્થાને ઇગ્લેન્ડનો વિસ્ફોટક ઓપનર કોલકત્તામાં સામેલ, 2.8 કરોડમાં ખરીદાયો

Admin

RR vs CSK: રાજસ્થાને રચ્યો ઈતિહાસ, 15 વર્ષ પછી ચેપોકમાં CSKને હરાવ્યું; બનાવ્યો એક મોટો રેકોર્ડ

Admin

इंडियन राउंड ” 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्डचंदनकियारी में संचालित तीरंदाजी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों में प्रसन्नता व्याप्त

आउट होने के बाद भी क्विंटन ने जीता दिल: अंपायर के नॉट आउट दिए जाने के बाद डिकॉक खुद पवेलियन की ओर चल पड़े

Karnavati 24 News

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: बर्मिंघम में भारतीय पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

Karnavati 24 News

आज दोपहर सनराइजर्स के सामने चेन्नई की चुनौती अंडर-19 स्टार हंगरगेकर को दे सकती है सीएसके, हैदराबाद के लिए कहर बरपा सकता है भुवी

Karnavati 24 News