उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड एग्जाम से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस माह के अंत तक यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हुए स्टूडेंट्स के लिए उनके निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम की डेटशीट जारी की जा सकती है। गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 में लगभग 52 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं। जिसमें से यूपी बोर्ड 10वीं के लिए करीब 27,83,742 छात्र-छात्राओं में पंजीकरण कराया है, वहीं कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों के रजिस्ट्रेशन होने के आंकड़े सामने आ रहे हैं। विद्यार्थी डेटशीट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए समय-समय पर यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहे हैं।
इसके अलावा अगर आप अपने किसी भी सब्जेक्ट की घर बैठे दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी करना चाहते हैं तो तुरंत इस लिंक पर क्लिक करके को ज्वॉइन कर लें, जहां छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी पैटर्न पर कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी कराई जा रही है। साथ ही एक्सपर्ट के जरिए तैयार किए गए खास पीडीएफ स्टडी नोट्स भी निशुल्क मुहैया कराए जाते हैं।
जब 30 लाख स्टूडेंट में से टॉप-5 पर रही थीं बेटियां
साल 2016। इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 68,21,869 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण आए थे। इनमें से दसवीं के स्टूडेंट्स का आंकड़ा लगभग 30,71,892 था तो वहीं बारहवीं में 37,49,977 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2016 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में बेटियों का पलड़ा काफी भारी रहा था। इस परीक्षा के परिणाम को देखने पर पता चलता है कि इस साल 12वीं के बोर्ड एग्जाम में टॉप-5 स्थान पर प्रदेश की छात्राओं का कब्जा रहा था। इनमें बाराबंकी की बेटी साक्षी शर्मा को पहला स्थान हासिल हुआ था। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के इंटर में 87.99 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे, तब प्रदेश में इंटरमीडिएट में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 8.13 प्रतिशत अधिक रहा था। इसलिए अगर आप भी वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं तो तुरंत सफलता ऐप पर जाकर अपने अंतिम दिनों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को धार दे सकते हैं।