Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IND vs SA : जोहान्सबर्ग टेस्ट के चौथे दिन बारिश के आसार, क्या जीत से वंचित रहेगी टीम इंडिया?

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन परिणाम निकलना तय है
भारत ने उसके सामने 240 रन का लक्ष्य रखा है और अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन जोड़ लिए हैं. वह जीत से सिर्फ 122 रन ही दूर है, जबकि उसके कप्तान डीन एल्गर (46*) रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. मैच के चौथे दिन विजेता तो तय हो जाएगा लेकिन इस बीच बारिश दोनों ही टीमों के लिए बड़ी मुश्किल है जोहानिसबर्ग का मौसम जो किसी भी करवट बैठ सकता है.

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम के पास जोहानिसबर्ग टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है लेकिन इसकी राह इतनी आसान नहीं है. साउथ अफ्रीका की टीम मैच के तीसरे दिन के अंत तक में मजबूत स्थिति पहुंच गई है. टीम इंडिया पूरी तरह से मैच से बाहर तो नहीं लेकिन अभी भी उसके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं है.

भारत ने उसके सामने 240 रन का लक्ष्य रखा है और अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन जोड़ लिए हैं. वह जीत से सिर्फ 122 रन ही दूर है, जबकि उसके कप्तान डीन एल्गर (46*) रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. मैच के चौथे दिन विजेता तो तय हो जाएगा लेकिन इस बीच बारिश दोनों ही टीमों के लिए बड़ी मुश्किल है जोहानिसबर्ग का मौसम जो किसी भी करवट बैठ सकता है.

मैच के चौथे दिन मौसम का रोल अहम रहने वाला है. पहले तीन दिन तो बारिश का खलल नहीं रहा लेकिन चौथे दिन ऐसा हो सकता है. मैच के पहले घंटे में बारिश की संभावना कम है लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा बारिश होने के आसार बढ़ते जा रहे हैं. यह मेजबान टीम के लिए फायदेमंद होगा जिससे उन्हें बल्लेबाजी करने में मदद मिलेगी

भारत आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे होने के कारण भारत के पास मौका है कि वह ऐतिहासिक जीत हासिल कर सके.

संबंधित पोस्ट

आप आईपीएल के दौरान आराम नहीं मांगते, फिर सिर्फ भारत के मैचों के लिए ही क्यों?’: गावस्कर

Karnavati 24 News

IPL 2023: સનરાઇઝર્સે નોંધાવી સિઝનની પહેલી જીત, જાણો શિખર ધવનની ટીમની હારનું કારણ

Admin

शतक लगाने के बाद रोने लगे सरफराज: फाइनल में मुंबई के लिए रणजी ने बनाए 134 रन, मुसेवाला के सिग्नेचर स्टेप से मनाया जश्न

Karnavati 24 News

आईपीएल का 15वां सीजन, स्टेडियम में मौजूद रहेंगे दर्शक, जानें कहां होंगे मैच

Karnavati 24 News

Ranji Trophy: दिल्ली पर बरसे शाहरुख खान, धमाकेदार शतक से दिया करारा जवाब, फ्रंटफुट पर तमिलनाडु

Karnavati 24 News

સ્મૃતિ મંધાના અને વિરાટ કોહલી વચ્ચે છે ખાસ કનેક્શન, આ વખતે RCBનું સપનું થશે સાકાર!

Admin